हम सभी ये तो जानते ही हैं कि आज के समय में हर कोई टेंशन में रहता है, ऐसे में इन जोक्स को पढ़कर चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान आ जाए तो हमारा ये मेहनत सार्थक होगा। वैसे इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे जोक्स पसंद नहीं आते हैं। जोक्स पूरी दुनियां में मनोरंजन का ससे बेहतरीन साधन माने जाते हैं। इसे पढ़कर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं। फिर आजकल सोशल मीडिया के जमाने में तो ये जोक्स काफी मात्रा में पाए जाते हैं। आजकल इंटरनेट पर मौजूद हजारो जोक्स में से सभी फनी हो ये जरूरी नहीं हैं। ऐसे में ये जोक्स ना सिर्फ आपका मूड फ्रेश करते हैं बल्कि आपकी दिमागी थकान भी मिटा देते हैं।
यह बात भी सच है कि एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा। अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं । आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं। इन्हे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोट पोट हो जाएंगे ..
1. लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी.
लड़की – सुबह से चक्कर से आ रहे हैं.
डॉक्टर – तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है.
लड़की – अरे नहीं. आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.
2. एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही……
दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या?
3.पप्पू की पत्नी– तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पप्पू– जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी– फिर भी कितना?
पप्पू– इतना कि दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।
4. संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता: मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुजारे…
संजू: बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं
दे जूते… दे चप्पल…
5. एक लड़की और एक लड़का बस स्टॉप पे खड़े थे.
लड़का- अच्छी लिपिस्टिक है, लड़की- थैंक्स
लड़का- बालियां भी अच्छी है, लड़की- थैंक्स
लड़का- नेकलेस भी बहुत प्यारा है, लड़की- थैंक्स भाईया जी
लड़का- कमाल है! फिर भी चुड़ैल लग रही हो
6.संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास बैठा था। बंता वहां आया और आते ही संता की पेप्सी पी गया और पूछा, “यार तू उदास क्यों है?”
संता बोला, यार आज का दिन ही बुरा है।
सुबह -सुबह बीवी से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया और अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया तो वह भी तू पी गया अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूँ?