जोक्स : लड़की दर्जी के पास सूट सिलाने आई और दर्जी से बोली मेरा नाप लेलो – दर्जी गला कितना रखूं ,लड़की -इतना रखो की लकड़े…

आज हर व्यक्ति सफलता पाने के लिए दुःख को तैयार कर रहा है क्योंकि हर इंसान आजकल अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाने में लगे हुए है एक बिजनेसमेन अपने बिजनेस में मुनाफा कमाना चाहता है. हम सब लोग अच्छी जिंदगी  के लिए  तैयारी करने में लगे हुए है माता – पिता को अपने बच्चो के भविष्य की फ़िक्र है तो वहीँ यूथ को अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं इसके साथ ही कोई आपने रिलेशनशिप  से संतुष्ट नहीं तो कोई अपनी  जॉब से परेशान है लेकिन सफलता की इस दौड़ में कब हम लोग तनाव की चपेट में आ जाते है पता ही नहीं चलता |

किसी ने खुब ही कहां है कि आपसी संबंध और खुशहाल जीवन के लिए हंसते रहना बहुत जरूरी है। हंसी से चेहरे पर चमक और दिल में खुशी बनी रहती है और कभी रिश्तों में तकरार नही आती है।ज़िन्दगी में हँसना मुस्कुराना बहुत जरूरी है अच्छे शारीरिक स्वास्थय के लिए और अच्छे मानसिक स्वास्थय के लिए भी. हँसते मुस्कुराते चेहरे ही लोगों को पसंद आते हैं न कि उदास और मायूस चेहरे. हम खुशकिस्मत हैं कि इन्टरनेट के युग में जी रहे हैं जिसकी वजह से मनोरंजन हमारी फिंगरटिप्स पर रहता है|

एक से बढ़कर एक जोक्स आजकल इन्टरनेट के माध्यम से उपलब्ध हैं जो आपको किसी भी समय हंसाने के लिए तैयार हैं.ये जोक्स काफी मजेदार होने के साथ साथ और खूब गुदगुदाने वाले हैं. यकीनन आपको इसका मजा आयेगा और आप इज्वाय करेंगे. ये चुटकुले पढ़ने के बाद आपका मूड एकदम चकाचक हो जाएगा.वो कहते हैं ना…’laughter is a best medicine’ हमेशा हंसते रहना बहुत जरूरी हो गया है.तो चलिए फिर शुरू करते है।

तो आइये हम भी इसी उद्देश्य से आपके लिए लाये हैं कुछ फनी जोक्स जो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगे –

1.एक बार शर्मा जी अपनी बीवी के साथ कहीं जा रहे थे.  रास्ते में उसे एक दोस्त मिला, जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था
शर्मा जी ने उससे पूछा- क्या हुआ?,  दोस्त- मैंने अपनी बीवी को मार डाला
शर्मा जी- सजा कितनी मिली?    दोस्त- 6 हफ्ते….
शर्मा जी ने आव देखा ना ताव पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी.
फिर पुलिस से बोले- चलो मैं भी चलता हूँ. 6 हफ्ते की तो बात है
दोस्त- अबे पूरी बात तो सुन लेता, 6 हफ्ते बाद मुझे फांसी है

2.एक लडकी थी..  बहुत एटिट्यूड दिखाती थी ..

और कहती थी की ..  मे तो ऐसे लड़के से शादी करूँगी जिसके पास औडी कार हो..

आज वो बहुत दिनो बाद ..  अपने पति के साथ .. उसकी मोटर-साइकल की टंकी मे फूंक मारती दिखी…

कसम से मुझे तो रोना आ गया

 

 

3.दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए……जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?”

महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।”  जज ने पूछा, “वो कैसे?”

महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं…

और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।”

 

 

4. रामू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी और वो पूरे बेड पे बाहें फैलाये लेट गयी…

जैसे ही रामू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली :– “ कुछ समझे “??  रामू :- हाँ में समझ गया….

” आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना, चल सो जा में आज सोफे पर सो जाता हूँ “

5.एक बच्चा- बोला आज मुझे पचास पैसे का एक सिक्का मिला है |  दूसरा बच्चा-वो मेरा था

पहला बच्चा- अरे जा मुझे तो पच्चीस पैसे के दो सिक्के मिले हैं | दूसरा बच्चा -मेरा सिक्का जमीन पर गिर कर टूट गया होगा

 

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड