राहुल ने अलिया को दिया काफी पे चलने का न्योता, अलिया का जवाब सुन लोटपोट हो जाओगे

जोक्स एक ऐसी चीज हैं जिसे पढ़कर सभी को हंसी आती हैं. इस दुनियां में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे जोक्स पसंद नहीं होते हैं. ये जोक्स हैं ही इतनी मजेदार चीज की हर कोई इन्हें पढ़ना चाहता हैं. यदि आप ने नोटिस किया हो तो मनोरंजन के सभी साधनों में जोक्स ही एक ऐसा साधन हैं जो सबसे सस्ता और असरदार हैं. ये आपको इन्टरनेट पर हजारों की संख्या में मिल जाएंगे. इन्हें आप कभी भी और कहीं भी पढ़ सकते हैं. इनकी एक और खूबी ये हैं कि इन्हें पढ़ने के लिए आपको ज्यादा टाइम भी नहीं देना पड़ता हैं. आप अपने काम के बीच में ही थोड़ा सा ब्रेक लेकर इन्हें पढ़ सकते हैं.


इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम समय समय पर आपके लिए जोक्स लेकर आते रहते हैं. इन जोक्स को आप तक पहुँचाने के पीछे हारा एक ही मकसद होता हैं कि किसी तरह आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाए और आप अपनी लाइफ के सारे टेंशन भूल जाए. जोक्स लोगो का डिप्रेशन दूर करने के लिए भी जाने जाते हैं. इसे पढ़ने के बाद आपका माइंड एकदम रिलैक्स हो जाता हैं और आप दुखो से दूरी बनाने लगते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन चुटकुलों को पढ़ लेते हैं. हमारा दावा हैं कि इन चुटकुलों को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

सरदार केले खरीदने गया, सरदार – एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला – दस रूपये का है,सरदार – चार रूपये में देदे
दुकानवाला – चार रूपये में छिलका दूँगा,सरदार – ये ले छह रूपये सिर्फ केला देदे
छिलका तू रख ले,सरदार है बड़ा असरदार

संता बंता टैक्टर में जा रहे थे
बंता – पाजी क्यों मुँह फुला के बैठे हो ?संता – दुखी हूँ यार
बंता – ओ पाजी भाभी प्यार नहीं करती क्या, संता – तेरे पास बीवी है ?
बंता – नहीं,संता – मेरी लेगा ?

राहुल गाँधी किसानों से मिलने गया
राहुल – ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं
किसान – साब मिटटी है न खेत में इसलिए,राहुल – ओह्ह चिंता मत करो,
हमारी सरकार आयी तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे ,किसान बेहोश

राहुल गाँधी अकेले ऐसा नेता हैं
जो बर्थडे मनाने लन्दन,दवाई लेने न्यूयार्क
बाल कटाने स्पेन
और “नाक कटाने” इण्डिया आते हैं

राहुल गाँधी गाँव में गरीबों की समस्या सुनने गया
राहुल – बताइये आपकी क्या क्या परेशानियां हैं,बूढ़ा – बेटा गाँव में पानी बिजली तो है लेकिन एक भी शमशान घाट नहीं है
राहुल – तो मैं क्या करूँ,बूढ़ा – गाँव में शमशान घाट बनवा देते तो ठीक रहता
राहुल – ठीक है इस बार हमको जिताना सबके घरों में एक एक शमशान घाट बनवा दूंगा,बूढ़ा – लाठिया कहाँ है मेरी

यदि आप ने इन जोक्स को एन्जॉय किया हो तो इन्हें अपने साथियों के साथ शेयर जरूर करे. आप इन्हें जितना अधिक दूसरों के साथ शेयर करेंगे उतना ही अधिक लोग इसे पढ़कर हंस सकेंगे. वैसे भी किसी ने कहा हैं कि दूसरों को हँसाना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता हैं. तो इस बहाने आप भी थोड़ा पुण्य कम लेंगे. वैसे आपके पास कोई अच्छा जोक हो तो उसे कमेन्ट में शेयर करना ना भूले.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड