बॉलीवुड के ये सभी चाइल्ड एक्टर्स आज बन चुके हैं सुपरस्टार, बचपन की तस्वीरें देखकर पहचानिए अपना फेवरिट स्टार

बॉलीवुड में अक्सर चाइल्ड आर्टिस्ट भी अपनी छाप छोड़ते हैं। कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट तो ऐसे होते हैं, जो अपनी एक्टिंग स्किल्स से बड़े-बुजुर्ग एक्टर्स को भी अपना कायल बना देते हैं। यहां तक ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट को फिल्मी अवॉर्ड्स भी मिलते हैं।

बॉलीवुड में बहुत सारे चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसे हुए हैं, जिन्होंने बचपन में तो फिल्मों में काम करके नाम कमाया ही लेकिन बड़े होने के बाद वो करोड़ों बच्चों के आइकॉन बन गए हैं और उनका नाम बड़े-बड़े एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गया। आइए हम आपको ऐसे ही कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बड़े होने के बाद भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

जुगल हंसराज

जुगल हंसराज को शायद आपने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ना देखा हो लेकिन शाहरुख खान की एक ब्लॉकबास्टर फिल्म मोहब्ब्तें में आपने उन्हें जरुर देखा होगा। इस फिल्म में समीर शर्मा नाम का एक कैरेक्टर था, जो गुरुकुल का स्टूडेंट था और एक कॉफी शॉप में काम करता था। जुगल के करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही हुई थी।

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड और इंडिया के सबसे बेहतरीन डांसर में से एक ऋतिक रोशन को कौन नहीं जानता। कहा जाता है इनकी पहली फिल्म ही सुपरहिट रही थी, जिसका नाम ‘कहो ना प्यार है’ था। अगर आप नहीं जानते तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऋतिक रोशन के करियर की शुरुआत भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही हुई थी। उन्होंने बचपन में कई फिल्मों में काम किया था और बाद में उन्होंने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया।

उर्मिला मातोंडकर

‘आई रे..आई रे जोर लगा के नाचू रे…’ ये गाना तो आपने जरुर सुना होगा। इस गाने में दिखने वाली उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और फिर उन्होंने रंगीला और चमत्कार जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में काफी नाम कमाया।

आमिर खान

मिस्टर पर्फेक्टनेस के नाम से मशहूर और उर्मिला मातोंडकर के साथ रंगीला मूवी में काम करने वाले आमिर खान को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अंदाज अपना-अपना, राजा हिंदुस्तानी, 3 इडियट्स, लगान, रंग दे बसंती, गज़नी, दंगल और पीके समेत सैकड़ों सुपरहिट फिल्में देने वाले आमिर ने भी अपने बचपन में बहुत सारी फिल्मों में काम किया था और उनके भी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही हुई थी।

कुणाल खेमू

आमिर खान की ही एक सुपरहिट फिल्म में कुणाल खेमू को सबसे ज्यादा पहचान मिली थी और उन्होंने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने भी बॉलीवुड में काम किया।

श्रीदेवी

श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो अब इस दुनिया में नहीं रही लेकिन उनका नाम हमेशा अमर रहेगा। श्रीदेवी के करियर की शुरुआत भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही हुई थी और बाद में उन्होंने बॉलीवुड को सैकड़ों हिट फिल्में दी। अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा जमती थी और दर्शक भी उन्हें एक साथ काफी पसंद करते थे।

संजय दत्त

बॉलीवुड के बाबा या यू कहें मुन्ना भाई एमबीबीएस यानी संजय दत्त के करियर की शुरुआत भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही हुई थी और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ऐसा नाम कमाया की उनके जीवन के ऊपर ही आज संजू नाम की एक बायोपिक बन चुकी है। संजय दत्त ने खलनायक, वास्तव, मु्न्ना भाई एमबीबीएस जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

आफताब शिवदासानी

आफताब शिवदासानी ने भी अपने करियर की शुरुआत भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही हुई थी और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया।

आदित्य नारायण

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने भी ने बचपन से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और बाद में उन्होंने फिल्मों में काम भी किया और कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड