रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अम्बानी समेत ये 4 भारतीय भी है टेस्ला कार के मालिक ,जाने क्या है इस कार की कीमत और खासियत

अमेरिका के जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क(Elon Musk, CEO of Tesla Motors) ने जब से इंडिया में टेस्ला का ऐलान किया है तभी से ऑटो वर्ल्ड में इस कार को लेकर लोगों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट नजर आ रही है और जहाँ  भारतीय बाजार में अभी  टेस्ला कार मिली शुरू भी नहीं हुई है वही इसकी डिमांड आए दिन बढ़ती ही जा रही है|

बता दे टेस्ला की कार भारत में आने से पहले ही भारत के 4 लोगों के पास यह कार पहले से ही मौजूद है जिसमें रिलायंस  इंडस्ट्री के प्रमुख और हमारे देश के सबसे सफल कारोबारी मुकेश अंबानी  के अलावा तीन अन्य भारतीयों के पास भी टेस्ला कार है| आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 4 भारतीयों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि  अभी से ही टेस्ला की कार के मालिक बन चुके हैं तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन लोगों का नाम शामिल है

प्रशांत रुइया (Tesla Model X)

भारत में टेस्ला कार खरीदने वाले पहले  व्यक्ति  एस्सार  समूह के सीईओ प्रशांत रुइया है  और इन्होंने साल 2017 में ही  टेस्ला कार को इंपोर्ट किया था|

प्रशांत के पास टेस्ला की Model X कार है  और वही प्रशांत को कई बार इस कार को ड्राइव करते हुए भी देखा जा चुका है|  प्रशांत ने टेस्ला की नीले रंग की कार खरीदी है|

रितेश देशमुख (Tesla Model X)

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख का शामिल है | रितेश देशमुख ने भी  टेस्ला की कार खरीदी है और इनके पास टेस्ला की एक्स मॉडल की कार है| गौरतलब है कि अभिनेता रितेश देशमुख को टेस्ला की यह कार उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने  हाल ही में उन्हें गिफ्ट की थी| रितेश देशमुख की टेस्ला की कार रेड कलर की है|

मुकेश अंबानी (Tesla Model S 100D)

हमारे देश के सबसे अमीर और जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास विदेशी गाड़ियों की बहुत बड़ी कार कलेक्शन है और इनके इस कार कलेक्शन में 2 टेस्ला की कार भी शामिल है| आपको बता दें मुकेश अंबानी ने साल 2019 में अपने कार कलेक्शन में टेस्ला की मॉडल एस 100डी को  शामिल किया था जिसे मुकेश अम्बानी ने सवा करोड़ रुपये में खरीदा था |इसके अलावा मुकेश अंबानी की कार कलेक्शन में  Tesla Model X 100D भी  शामिल है हालांकि मुकेश अंबानी की कार उनके कार गैरेज से बाहर नहीं जाती|

वाइट कलर की इस  टेस्ला कार में इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है  जोकि मैक्सिमम 250 पीएस और 330 Nm  का  पीक टॉर्क पैदा कर सकता है| जानकारी के लिए बता दे मुकेश अंबानी के पास जो टेस्ला कार है वह एक AWD कार है |  इस गाड़ी को एक बार फुल्ली चार्ज करने पर यह तकरीबन 475 किलोमीटर की दूरी बहुत ही  स्पीड में तय कर सकती है|मुकेश अम्बानी ने ये कार 65 लाख रुपये में खरीदी है |

पूजा बत्रा (Tesla Model 3)

इस लिस्ट में चौथा नाम  बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री पूजा बत्रा का शामिल है जोकि पूर्व मिस इंडिया पैसिफिक भी रह चुकी है | बता दे दे पूजा बत्रा ने भी टेस्ला की मॉडल 3 कार खरीदी है जोकि टेस्ला की एक एंट्री लेवल की कार है| पूजा बत्रा को इलेक्ट्रिक कार में घूमना बेहद पसंद है और उनकी यह कार एक सेडान कार है| पूजा बत्रा ने अपनी टेस्ला कार के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड