धन की समस्या से रहते हैं परेशान तो चाणक्य की इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी पैसों की कमी

शास्त्रों में हमारे जीवन से संबंधित कई सारे नियम बातें बताई गई है, वहीं आपको ये भी बता दें कि अगर इसे कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अपनाता है तो उसके जीवन की कई परेशानियां हल हो जाएंगी। आज हम आपको चाणक्य नीति में मौजूद कुछ महत्वपूर्ण नीतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। चाणक्य एक बेहद ही विख्यात व विद्वान पंडित थें, यही वजह है कि इनकी कही हुई बातें आज भी कई लोगों की जींदगी को सुधार देती है। वैसे आपको बताते चलें कि चाणक्य इस दुनिया से जाने से पहले अपने ग्रंथ चाणक्य नीति में संग्रह करके गए हैं ताकि आने वाली कई पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके।

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे धन की आवश्यकता महसूस न हो, लेकिन कई बार देखा गया है कि कुछ लोग अपने पूरे जीवन भर धन से संबंधित समस्याओं से परेशान रहते हैं, वैसे तो चाणक्य ने कई सारी बातें बताई है जिनमें से एक है ‘त्यजन्ति मित्राणि धनैर्विहीनं दाराश्च पुत्राश्च सुहृज्जनाश्च। तं अर्थवन्तं पुनराश्रयन्ति अर्थो हि लोके पुरुषस्य बन्धुः॥’ यानि की जब तक किसी इंसान के पास सब तरह के सुख साधन होते हैं, यानी वह धन धान्य से परिपूर्ण है तब तक तो हर कोई उसका साथ देता है लेकिन धन खत्म होते ही उसके अपने भी उससे अपने मुंह फेर लेते हैं।

चाणक्य नीति की माने तो कहा गया है कि सभी इंसान को अपने बुरे वक्त के लिए कुछ धन संचय करके रखना चाहिए और अपनी महिला की रक्षा हर हालत में करनी चाहिए भले ही उसको अपने बचत के पैसे भी खर्च क्यों न करने पड़े।

वहीं यह भी बताया गया है कि धन की तो जीवन का एक ऐसा महत्वपूर्ण भाग है जो आपको सम्मान दिलाता है और आपको आपदाओं से जुझने में समर्थ बनाता है।

चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति अगर खूब सारा धन कमाता है तो उसका सही जगह पर प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि कई बार लोग धन तो खूब कमा लेते हैं लेकिन उसका प्रयोग गलत जगहों पर करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि आवश्यकता से अधिक धन का संग्रहण अनुचित है।

चाणक्य नीति में बताया गया है कि इस दुनिया में धन ही है जो हर इंसान का साथी है, क्योंकि धन के होने पर सबका साथ मिलता है। इसके अलावा चाणक्य ने यह भी बताया है कि अनैतिक और गलत तरीके से कमाए गए धन का हाल बुरा ही होता है।

इसके अलावा चाणक्य नीति में दान को भी महत्वपूर्ण बताया गया है, कहा गया है दान एक अच्छा कर्म बताया गया है। ध्यान रखें कि अत्यधिक सुंदरता के कारण सीता का अपहरण हुआ, काफी घमंड की वजह से रावण मारा गया और अत्यंत दानवीरता की वजह से बाली को बहुत कष्ट हुआ इसलिए दान हमेशा अपनी सीमा में रहकर ही करें।

चाणक्य नीति में बताई गई इन बातों को अगर कोई व्यक्ति फॉलोव नहीं करता है तो उसके जीवन में तमाम समस्याएं आती रहती है। धन को लेकर वो अक्सर ही परेशान रहेगा इतना ही नहीं उसका कमाया हुआ धन पानी की तरह बह जाएगा।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड