पहली बार देश में दौड़ेगी प्राइवेट ट्रेन, अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस यात्रियों को मिलेगी हर सुविधा

आप इस न्यू इंडिया में जी रहे हैं, यही वजह है कि आए दिन यह आधुनिक होते जा रहा है। हालांकि आज हम इस आधुनिकता भरे इस देश में एक कदम और बढ़ाया है जी हां अब हमारे देश में पहली प्राइवेट ट्रेन यानि की कॉरपोरेट ट्रेन तेजस की रफ्तार भरने की तारीख तय हो गई है। हालांकि इसका परिचालन लखनऊ-दिल्ली रूट पर 4 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा, बता दें कि इस ट्रेन को IRCTC चलाया जाएगा। वैसे बताया जा रहा है कि ट्रेन का किराया इस रूट की उड़ानों से 50 फीसद कम होगा। अधिकारियों की माने तो यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। गाजियाबाद और कानपुर में इसका ठहराव होगा। वहीं जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि इसके बाद से वह मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस का भी चलाया जाना लगभग तय है, वैसे तो यह ट्रेन कई मायनों में खास होगी।

कहा जा रहा है कि यह ट्रेन बाकी के ट्रेनों से काफी ज्यादा आरामदायक और तेज गति वाली होगी इसके अलावा इसमें लग्जरी होटल जैसा आराम मिलेगा। इतना ही यात्रियों के मनोरंजन का भी खास ध्यान रखना गया है पूरे बॉगी में वाई फाई मौजूद रहेगा इसके साथ ही साथ मूविंग टॉकीज दिल बहलाएगी, जिसमें रेलवे के प्री प्रोग्राम फीचर होंगे। यात्री एंड्रायड फोन पर रेलवे के ये कार्यक्रम वाइ-फाइ से कनेक्ट होकर देख सकेंगे।

एक तरह से यह कहना गलत नहीं होगा कि तेजस एक्प्रेस में बिल्कुल ही फ्लाइट जैसी सुविधाएं होंगी। ये ट्रेन बस 12 बोगियों वाली होगी ताकि इसके मेंटेनेंस को ध्यान में रखा जा सके, बता दें कि इस ट्रेन में एक्जक्यूटिव और चेयरकार दो तरह के क्लास होंगे। दो बोगियां एक्जक्यूटिव और आठ बोगियां चेयरकार की होंगी। एक्जक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 56 और चेयरकार में 76 यात्री सफर कर सकेंगे।

कैसे है बाकी ट्रेनों से अलग

सबसे खास बात यह है कि ये ट्रेन में हर सीट के ऊपर पीले रंग का बटन होगा जो कि अटेंडेंट को बुलाने के लिए लगाया गया है।

वहीं अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर रीडिंग बटन की सुविधा भी मौजूद है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस इस ट्रेन में बटन दबाते ही खिड़की के पर्दे खुलेंगे और बंद होंगे।

इतना ही नहीं इस बोगी के दोनों छोर पर होंगे सेंसर युक्त स्लाइडिंग दरवाजे भी लगे होंगे।

इसके अलावा इसमें सेंसर वाली डस्टबिन भी लगी होगी जो कि करीब जाते ही खुद खुल जाएंगी।

सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात तो यह है कि इस ट्रेन में सिगरेट पीने पर स्वयं ही रुक जाएगी।

यही वो खासियत है जो इसे बाकी की इंडियन रेलवे से अलग बनाती हैं, हालांकि यह एक प्राइवेट ट्रेन है तो जाहिर सी बात है कि ये काफी अलग होगी पर इसे आईआरसीटीसी ही चलाएगा। अब देखना यह होगा कि सरकार इसके मेंटेनेंस को किस हद तक सही रख पाती है और यात्रियों को इसका कितना फायदा मिल पाता है। वैसे फीचर्स के बारे में जानकर ये तो समझ आ ही गया है कि ये ट्रेन वाकई में काफी स्पेशल दिखने वाली है और यात्रियों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड