देर रात इस मज़बूरी के चलते अमिताभ बच्चन को एलन मस्क के आगे हाथ जोड़ने पड़े, जानें पूरा किस्सा

बॉलीवुड फिल्मों के शहंशाह यानी कि महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि अमिताभ बच्चन हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी हर एक जानकारी शेयर करते हैं। ऐसे में एक बार फिर से बिग बी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं। अमिताभ बच्चन इंस्टाग्राम टि्वटर के जरिए अपने फेन्स के साथ हमेशा जुड़े रहते हैं। वह अक्सर ही अपने चाहने वालों के साथ इंटरनेट के माध्यम से बातचीत भी करते हैं। अब महानायक ने बीती रात एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसने सभी को हैरान परेशान कर दिया है।

इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन हाथ जोड़ते हुए नजर आए। गौरतलब है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने टि्वटर के मालिक एलन मस्क से एक निवेदन किया है। इस दौरान उन्होंने उनसे हाथ जोड़कर विनती भी की है। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, ”अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please, बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, डिलीट करना पड़ता है, और गलत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं।” महानायक ने यह ट्वीट 19 अप्रैल को देर रात 11:13 मिनट पर किया है।

आपको बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 20 अप्रैल को रात 12 बजे अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। ट्विटर द्वारा उन खातों से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं किया था। वही दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है इसके साथ ही उनके कुछ फैन उन्हें सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा थोड़ा सतर्क होकर ट्वीट करा कीजिए। वहीं एक अन्य ने लिखा गलती ना हो इसका ध्यान रखें।

गौरतलब है कि जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा है, उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। ब्लू टिक हटने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, धन्यवाद एलन मस्क, टाटा बाय बाय ट्विटर। बता दें कि पहले ट्विटर मशहूर हस्तियों के साथ ही नेता, अभिनेता, पत्रकार आदि के खाते पर मुफ्त में ब्लू टिक दिया करता था, लेकिन एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है उन्होंने इसमें बदलाव कर दिया था। तभी उन्होंने एलान कर दिया था कि ब्लू टिक के लिए सभी को सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। अगर किसी ने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया तो उसके खाते से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा।

अमिताभ बच्चन के काम के बारे में बात करे तो हाल ही में वह फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आए थे। हालांकि उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं, वह जल्द ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, वह प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में भी दिखाई देंगे।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड