एकता कपूर ने किया खुलासा की आखिर क्यों बिना शादी किये ही बन गयी एक बेटे की माँ ,अपने पिता जितेन्द्र को बताया इसका जिम्मेदार

टेलीविजन इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर वर्तमान समय में एक सफल निर्माता के तौर पर जानी जाती है | एकता कपूर अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आज टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही है और बात करें  एकता कपूर के करियर की तो इन्होंने अपने अब तक के करियर में लगभग 130 से भी ज्यादा टीवी सीरियल प्रोड्यूस कर चुकी है  जो कि अपने आप में ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है और इसके साथ ही एकता कपूर के ज्यादातर टीवी सीरियल सुपर डुपर हिट  साबित हुए हैं और  एकता कपूर के शो के माध्यम से ही  कई टैलेंटेड कलाकार इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं|

आपको बता दें एकता कपूर ने महज 15 साल की उम्र में ही बतौर  प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद  एकता कपूर ने  टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा और   बैक टू बैक कई सुपरहिट टीवी सीरियल प्रोड्यूस किए और देखते ही देखते एकता कपूर टेलीविजन इंडस्ट्री की क्वीन बन गई| बात करें एकता कपूर के कुछ पॉपुलर टीवी सीरियल की तो इन्होंने अपने करियर में कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है मोहब्बतें, जोधा अकबर, नागिन, कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य जैसे कई   सुपरहिट और लोकप्रिय सीरियल प्रोड्यूस किये है  और इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाई है |

 

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर का  बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया से नाता रहा है और फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली एकता कपूर शुरू से ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती थी  जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और  आज एकता कपूर  एक सफल निर्माता के तौर पर जानी जाती है|

एकता कपूर ने साल 2001 में  बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन के तहत अपने करियर की शुरुआत की थी और इस दौरान एकता कपूर ने  मैं झूठ नहीं बोलता, कुछ तो है और कृष्णा कॉटेज जैसी  का प्रोडक्शन किया था| वही  फिल्म इंडस्ट्री के अलावा जब एकता कपूर ने टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा तब उन्हें अपार सफलता हासिल हुई और  मौजूदा समय में एकता कपूर टीवी सीरियल्स के साथ-साथ डिजिटल एप ऑल्ट बालाजी पर वेब सीरीज बनाने का काम भी कर रही है |

आपको बता दें  46 साल की एकता कपूर पिछले 30 सालों से इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है और उम्र के इस  पड़ाव पर  पर आने के बाद भी एकता कपूर ने अब तक शादी नहीं की है | वही एकता कपूर से कई बार साक्षात्कार के दौरान उनके अभी तक शादी न करने की वजह को लेकर सवाल भी किए जाते हैं और आपको बता दे एकता कपूर अपने एक इंटरव्यू के दौरान शादी ना करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा था कि ,” शादी करने का सबसे बड़ा साइडइफेक्ट यह है कि ये लोगो को धैर्यहीन बना देता हैऔर मेरे अंदर धैर्य की बहुत कमी है इसी वजह से मैंने अभी तक शादी नहीं की है |

एकता कपूर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब मैं 17 साल की थी तभी मेरे पापा जीतेंद्र ने मुझसे कहा था कि या तो शादी कर लो या फिर काम करो और उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हें पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं दूंगा और इसी वजह से मैंने काम को चुना| बता दे एकता कपूर शुरू से ही शादी नहीं करना चाहती थी और वह आज भी सिंगल है हालांकि एकता कपूर सरोगेसी के मदद से 27 जनवरी साल 2019 में एक बेटे की माँ बनी थी और एकता ने अपने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है और आज एकता कपूर अपने बेटे और अपने परिवार के साथ बेहद खुशी से अपनी जिंदगी व्यतीत कर रही है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड