मोदी सरकार के लिए देश का हर नागरिक है समान,कट गया केंद्रीय मंत्री का भी चालान

ये तो आप सभी जानते होंगे कि हम उस देश में निवास करते हैं जहां के नागरिकों में किसी भी तरह के भेदभाव का नियम या फिर कानून नहीं है, भारतीय संविधान में भी हर देशवासी को समानता का अधिकार दिया है पर आज तक ऐसा सिर्फ सुनने में आता था क्योंकि अक्सर ही उंचे तबके के लोग या फिर बड़े हस्तियों व समान व्यक्तियों में भेदभाव देखने को मिल ही जाता था और संविधान में लिखा हुआ सारा नियम बस लिखित ही रह जाता था। पर अब ऐसा नहीं है आपको ये तो पता ही होगा कि केंद्र में मोदी सरकार के आ जाने के बाद से ही भारत को न्यू इंडिया बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और अब आप इस न्यू इंडिया में निवास कर रहे हैं इसलिए पहले जैसी कोई भी चीजें नहीं होंगी।

आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू कराने जा रहे हैं जो वाकई में आपको काफी सबक देगी, दरअसल यह मामला हाल का ही है, देश भर में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर काफी बातें हो रही हैं, इतना ही नहीं जब से ये एक्ट के लागू हुआ है तभी से धड़ाधड़ चालान भी कट रहा है, जिसकी रकम इतनी ज्यादा है कि लोग इसे लेकर हंगामा भी मचा रहे हैं। तभी तो कई घटनाएं ऐसी भी सुनने को मिली है जिसमें कहा गया कि वाहन की कीमत से भी ज्यादा कीमत की चालान काटी गयी है। लेकिन सरकार का कहना है कि इस देश में सड़कों पर मासूमों की जान बचाने के लिए की कीमत के आगे यह कीमत कुछ भी नहीं है।

आज जो मामला सामने आया वो काफी दिलचस्प है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये कि चालान सिर्फ आम लोगों के ही नहीं बल्कि ताकतवर लोगों के भी कट रहे हैं। जो कि ये साबित करते हैं कि आज इस न्यू इंडिया में रह रहे हें। जी हां दरअसल जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह है जिनको भी इसी नए मोटर व्हीकल एक्ट का शिकार होना पड़ा। हुआ यूं की केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह की गाड़ी का कुछ ही दिन पहले दिल्ली की सड़क पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया, चालान कटने की वजह हाई स्पीड गाड़ी चलाना बताया जा रहा है।

जनरल वीके सिंह का ड्राइवर किसी काम से गाड़ी लेकर बाहर गया था। खास बात तो यह है कि इस बात की जानकारी खुद जनरल वीके सिंह ने दी, उन्होने यह भी बताया कि यह सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि उनके मोबाइल पर मैसेज से वे मामले को समझ पाए। उनके मोबाइल पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार का चालान कटने का मैसेज आ गया। वीके सिंह ने यह भी कहा कि उनको इस बात की खुशी है कि इस नए नियम के जरिए यह चालान पद और कद के हिसाब से नहीं काटा जा रहा है बल्कि कानून का उल्लंघन करने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही हो रही है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड