उम्र छीन लेते हैं शनिवार और मंगलवार के दिन किए गए ये काम, अकाल मृत्यु से बचना हो तो ना करें ये काम ..

वेदों और पुराणों में बताया गया है के मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने कहा था जिस दिन से समाज में अकाल मृत्यु बढने लगे और साथ ही लोगों की कम उम्र में ही मृत्यु होने लगे तो समझ लेना है के कलयुग का आगमन हो चुका है| और मान्यताओं के अनुसार उन्होंने कहा था के ऐसे में सिर्फ हनुमान जी ही लोगों को कलयुग पार करा सकते हैं| ऐसा इसलिए क्योंकि एक वरदान की वजह से आज भी हनुमान जी का अंश दुनिया में व्याप्त है|

अगर हम सही तरीके से हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं तो ऐसे में हमारी उम्र में वृद्धि होती है और साथ ही अकाल मृत्यु से भी उसे मुक्ति मिलती है| और उसके जीवन में सुख-समृद्धि का भी वास होता है| परन्तु पूजा अर्चना में भी कुछ ऐसी चीज़ें होती है जिनमे हमे सव्हानी बरतनी होती है खासकर के जब हमें मंगलवार के दिन पूजा कर रहे हो| और कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें आपको नही करना चाहिए|

मंगलवार के दिन किए गए ये काम लाते हैं अकाल मृत्यु

  • हनुमान जी को आज के वक्त में कलयुग के देवता के नाम से जाना जाता है| साथ ही हनुमान जी की कृपा से ही हमे ग्रह-दोषों से मुक्ति मिलती है| इसीलिए अगर किसी की कुंडली में अगर मंगल, शनि, राहु, केतु अदि जैसे ग्रहों के दुष्प्रभाव होते हैं तो उसे हनुमत अराधना के लिए प्रेरित किया जाता है|
  • हनुमान जी को मंगलवार के दिन पूजन करने वाले लोग विशेष रूप से पसंद आते है और इन्हें वे विशेष रूप से फल प्रदान करते है| मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन क्षत्रीय ग्रह मंगल से जुड़ा होता है जिससे इनके जीवन में मंगल दोष दूर हो जाता है|
  • मंगलवार के दिन हनुमत अराधना करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है| इस दिन आपको हनुमान चालीसा का भा पाठ करना चाहिए| मंगल ग्रह को आयु का भी प्रतिनिधि माना जाता है| इसलिए इस दिन हुई छोटी सी चूक भी अकाल मृत्यु का कारण बन जाती है|
  • मिठाई या फलों का दान करना इस दिन के लिए बहुत उत्तम माना जाता है| परन्तु उसे खुद नहीं खाएं| जिस दिन आपने जिस चीज का दान दिया हो उसे खुद ग्रहण नहीं करना चाहिए क्यूंकि ऐसा करके आप हनुमान जी को कुपित कर सकते हैं|
  • मंगलवार के दिन मांस और मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन घर या दुकान पर हवन करवाना भी सही नहीं माना जाता. इस दिन नेल कटर का प्रयोग भी बिल्कुल नहीं करना चाहिए और ना ही बालों को कटवाएं.
  • कांटा, कैंची जैसी चीजों का कम प्रयोग करें और ध्यान दे के इस दिन चाकू जमीन पर लडे नही| ऐसा होने से अशुभ सकेत आते हैं| और मंगल ग्रह नकारात्मक रूप से हावी होने लगता है| और साथ ही जीवन में परेशानियों का सामना भी होने लग सकता है|
  • घर में खाना बनाते वक्त विशेष सावधानी बरते और खाना हो सकते तो रहकर पकायें| इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि भोजन बिल्कुल भी जले नहीं या खिन से काला न हो| क्यूंकि इस दिन भोजन का जलना सही नही माना जाता
  • विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
    विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड