दिवाली 2019 : इस दिन गलती से भी न करें ये 5 काम, वरना रूठ जाएँगी महालक्ष्मी,हो जायेंगे कंगाल

दीपावली खुशियों का त्यौहार है, रोशनी का पर्व है, देश के कई हिस्सों में इसे धूम धाम से मनाया जाता है। अलग अलग वजहों से लोग दीवाली मनाते हैं। दीपावली मनाने के दौरान मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है।सभी घरों में मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारियां बड़े ही जोर शोर के साथ चल रही है। लोग इस त्योहार को मनाने के लिए कई दिन पहले से ही खास तैयारियों में जुट जाते है। इस वर्ष 7 नवम्बर कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली के पर्व को मनाया जा रहा है।

बताया जाता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी की पूर्ण रूप से की गई पूजा अर्चना का फल हमें साल भर सुख-समृद्धि प्रदान करता है इसलिए इस पर्व को मनाते समय ऐसी कोई भी भूल ना करें, जो आपके लिए पीढ़ादायक बन जाए और आपके घर आती हुई लक्ष्मी वापस लौट जाए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बातों से अवगत करा रहें हैं जिस काम को करने से मां लक्ष्मी रूठ सकती है, इसलिए इन्हें जानकर आप ऐसी भूल कतई ना करें। जानें इन जरूरी बातों के बारे में…

झाड़ू को रखें छिपाकर

दिवाली वाले दिन भूल से भी झाड़ू को छत पर ना छोड़े क्योंकि ऐसी मान्यता है  की ऐसा करने से आपके घर में चोरी की आशंका बढ़ जाती है और इसके साथ ही सामान्य दिनों में भी झाड़ू को हमेशा छिपाकर ही रखना चाहिए क्योंकि झाड़ू को शास्त्रों में माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और दिवाली वाले दिन तो विशेष रूप से झाड़ू की पूजा भी की जाती है ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होंती है और आपका घर धन धान्य से भर देती है |

दीवाली की रात सोए नहीं

ऐसा कहा जाता है कि दीपावली  के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए,शाम के वक्त भी नहीं सोना चाहिए और रात में भी जल्दी नहीं सोना चाहिए क्योंकि दिवाली की रात मां लक्ष्मी घर में आती हैं, इसलिए दीपावली की रात को सोना नहीं चाहिए। घर के दरवाजे पूरी तरह से खुले रहने चाहिए, साथ ही घर के सभी सदस्य रात भर मां लक्ष्मी का ध्यान करें मां देवी के मंत्रों का उच्चारण कर उन्हें अपने घर पर आने के लिए आमंत्रित करना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी खुश हो जाती है और घर में धन धान्य बना रहता है।

जुआ तो बिलकुल ना खेलें

दीपावली के दिन अक्सर लोग जुआ खेलते हैं. इसको परंपरा से जोड़ दिया गया है, जबकि ये गलत है। पैसों का खेल खेलने से लक्ष्मी जी रूष्ट हो जाती है क्योंकि जैसे-जैसे पैसा एक दूसरे के हाथ जाता है मां लक्ष्मी जी भी उस घर पर ज्यादा दिन नहीं टिकती, वो भी पैसों की तरह इधर-उधर होकर दूसरों के हाथों में चली जाती है। इस दिन लोग पैसों को जमा कर के उनकी पूजा करते है लेकिन जुआ खेल कर आप पैसे की हानि करते हैं।

किसी को खाली हाथ न जाने दें

दीपावली खुशियों का पर्व माना गया है तो इस दिन आपको हर चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करनी चाहिए। दीपावली के दिन आपके घर परकोई भी आए उसे खाली हाथ नहीं लौटाना, चाहे कोई फिखारी हो या फिर कोई अन्य, उसे कुछ न कुछ देकर भेजें। अपनी हैसियत के मुताबिक उसकी मदद करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। अगर वो खाली हाथ गया तो दुर्भाग्य का साया लग जाएगा।

स्वछता का विशेष रूप से ध्यान रखें

दिवाली पर घर में साफ-सफाई रखें, ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है वहां देवी-देवताओं का वास होता है. कहा जाता है कि मां लक्ष्‍मी वहीं आती हैं जहां साफ-सफाई हो. घर के बाहर रंगोली बनाएं.

वाद विवाद से बचे

दिवाली वाले दिन लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए क्योंकि घर में लड़ाई या क्लेश नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो उस दिन घर पर लक्ष्‍मी नहीं आतीं जिस वजह से उनकी कृपा प्राप्त नहीं होती है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड