धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी करना माना जाता है अशुभ, आज ही जान लें

कार्तिक माह त्योहार का महीना होता है ऐसे में धनतेरस, दिवाली से लेकर कई सारे त्योहार मनाए जाते हैं। अभी कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है जिसके लिए लोग महीनों पहले से तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं। हालांकि दिवाली लोग एक दिन मनाते हैं लेकिन ये त्योहार कुल 5 दिनों का होता ळै जिसमें से धनतेरस का भी अहम योगदान होता है। धनतेरस दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है। कहते हैं कि धनतेरस के दिन लोग धन की पूजा पाठ करते हैं। इस दिन धन की पूजा करने से बरकत बनी रहती हैं। धनतेरस के दिन महालक्ष्मी के सचिव कुबेर का पूजन होता है। कुबेर के वरदान से घर में अपार धन के भंडार लग सकते हैं। इस दिन स्वास्थ्य रक्षा के लिए धनवंतरी देव की उपासना की जाती है। इस दिन को कुबेर का दिन भी माना जाता है और धन संपन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है।

इनके पूजन के लिए धनतेरस के दिन कई उपाय भी किए जाते हैं। धनतेरस की शाम परिवार की मंगलकामना के लिए यम नाम का दीपक भी जलाया जाता है। इसके अलावा सबसे खास बात तो यह है कि धनतेरस के दिन लोग कुछ न कुछ सामान जरूर खरीदते हैं। खासकर इस दिन धातु का सामान खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यताएं हैं कि धनतेरस पर दिन के समय या संध्याकाल में अगर खरीदारी की जाए तो तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि इस दिन धातु खरीदने की परंपरा है लेकिन ये बात काफी कम लोग जानते होंगे कि इस दिन कई ऐसी भी वस्तुएं हैं जिसके खरीदने की मनाही है।

धनतेरस पर क्या न खरीदें

सबसे पहले तो जान लें कि इस दिन भूल से भी लोहे से बनी हुई किसी चीज की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। कहते हैं कि लोहा या उससे बनी कोई भी चीज इस दिन लोहा खरीद कर घर में लाना शुभ नहीं माना जाता हैं, इसलिए अगर आप कोई सामान खरीद रहे हैं तो ध्यान रहे कि उसे बनाने में लोहे का इस्तेमाल हुआ हैं तो कृपया उसे धनतेरस वाले दिन ना ख़रीदे।

इसके अलावा दूसरे नंबर पर आता है एल्युमिनियम, जी हां इस दिन एल्युमिनियम खरीदने की मनाही है, कहते हैं कि एल्युमिनियम पर भी राहु का प्रभाव होता है, अत: इसे घर में लाला एवं सजाकर रखना अशुभ एवं दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है। इसके अलावा इसमें खाना पकाना भी शुभ नहीं माना जाता।

अब तिसरी चीज है प्लास्टिक, जी हां कहा जाता है कि धनतेरस के दिन प्लास्टिक की वस्तुएं खरीदना भी अशुभ माना जाता है क्योंकि ये स्थायित्व और बरकत में कमी करती हैं।

अब बात करते हैं चौथी व आखिरी चीज की है जो है काले या भूरे रंग के कपड़े। ये सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है कि धनतेरस पर इन दो रंगों के कपड़े खरीदने या पहनने से हर हाल में बचना चाहिए क्योंकि इन रंगों को नकारात्मक उर्जा का प्रतिक माना जाता हैं।

वैसे आप चाहे तो ये सभी वस्तुएं धनतेरस के एक दिन पहले या फिर बाद में भी खरीद सकते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड