नवरात्र शुरू होने से पहले ही अपने घर में कर लें ये विशेष काम, अवश्य पधारेंगी माता रानी

जल्द ही नवरात्र का सीजन शुरू होने वाला है, यह त्योहार हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा मायने रखता है। इन 9 दिनों के त्योहार में सभी भक्त माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं व भक्ति भाव से पूजा अर्चना भी करते हैं। इस साल भी हर साल की तरह नवरात्रि पर पुरे देश में त्यौहार का माहौल छा गया है। इस दौरान कई लोग पंडाल में माता रानी की प्रतिमाएं स्थापित करते हैं तो घरों में कलश स्थापित करते हैं।

वहीं नवरात्र आते ही सभी भक्तों के मन में एक ही ख्वाहिश रहती है कि मां दुर्गा उनके घर पधारे। इसी वजह से नवरात्र शुरू होने से पहले लोग कई सारी तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं ताकि माता का उनके घर आगमन हो सके और उन्हें ढ़ेरों आर्शीवाद भी मिल सके। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास काम के बारे में बताने जा रहे हे जिसे आप अगर नवरात्र आने से पहले कर लेंगे तो आपको मां दुर्गा का आर्शीवाद अवश्य प्राप्त होगा।

1. सबसे पहला व महत्वपूर्ण काम है साफ सफाई का जो कि हर किसी को नवरात्र से पहले ही कर लेना चाहिए। क्योंकि साफ सुथरे घरों में ही माता रानी का प्रवेश होता है और जब माता रानी आपके घर प्रवेश करती है तो उस समय वहां सकारात्मक उर्जा काफी बढ़ जाती है। वातावरण भी खुशनुमा बना रहता है। इसलिए आप भी अपने घर नवरात्रि के पूर्व ही अच्छे से साफ़ सफाई कर ले।

2. इसके बाद होती है सजावट की तैयारी तो अगर आपने साफ सफाई कर लिया हो तो नवरात्रि के पहले सजावट भी कर लें ताकि माता रानी को आकर्षित कर सके। ऐसे में जब आप इतनी मेहनत और लगन के बाद माता रानी को सच्चे मन से बुलाएंगे तो वो आपके यहां जरूर पधारेंगी।

3. इन बातों का ध्यान अवश्य रखें कि नवरात्र के इन 9 दिनों में नॉन वेज व नशा वाली चीजों का सेवन घर के अंदर भूल से भी न हो क्योंकि ये सभी चीजों से माता रानी रूष्ट हो जाती है और आपके घर भूल से भी नहीं आती इसलिए सेफ्टी के लिहाज से आप नवरात्रि के पूर्व से ही इन चीजों का घर में बैन लगा दे।

4. अब यह भी ध्यान रहे कि अगर आप नवरात्रि की पूजा करने वाले हैं तो उससे पहले ही सभी पूजन संबंधी सामग्री को मंगाकर रख लें ताकि पूजन के दौरान समस्या न हो। समान मंगाकर नवरात्रि के पहले दिन ही सुबह जल्दी माता की स्थापना करने में आसानी होगी। उस दिन आप मार्केट के चक्कर नहीं लगाओगे और सिर्फ माता रानी की आराधना में लीन रह पाओगे।

5. कोशिश करें कि नवरात्र के पहले दिन यानि दिन दिन से यह त्योहार शुरू हो रहा है उस दिन घर में बहू या बेटी में से किसी एक का होना अति आवश्यक होता हैं। लड़कियों को घर की लक्ष्मी भी कहा जाता हैं। इनसे यदि नवरात्रि के पहले दिन पूजा करवाई जाती हैं तो घर में धन और सुख आता हैं। इसलिए इन नवरात्र से पहले अपनी सारी व्यवस्था बना लें।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड