बुधवार के दिन जरुर करें ये 4 काम, श्री गणेश जी की बरसेगी असीम कृपा, हो जाएगी दरिद्रता सदा के लिए दूर

भगवान श्री गणेश जी का देवताओं में असाधारण महत्व है। किसी भी धार्मिक या मांगलिक कार्य का आरंभ बिना इनकी पूजा के प्रारंभ नहीं होती। किसी भी उत्सव-महोत्सव में उनका पूजन करना अनिवार्य है। इतना महत्व किसी और देवता की नहीं। विस्तार से जानना चाहें तो हमारे शरीर में पांच ज्ञानेन्द्रियां, पांच कर्मेन्द्रियां और चार अंतःकरण हैं। इनके पीछे जो शक्तियां हैं उनको चैदह देवता कहते हैं। इन देवताओं के मूल प्रेरक भगवान श्री गणेश हैं। वास्तव में भगवान श्री गणेश शब्द ओंकार का प्रतीक हे।

वैदिक हिंदु धर्म के अनुसार समस्त उपासना में इस प्राचीन परंपरा को स्वीकार करके इसका पालन किया है। हमारे सभी कार्य निर्विघ्न रूप से पूर्ण हो जायें क्योंकि वे ही विघ्नहर्ता हैं। ‘‘वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभः। निर्विघ्न कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।। सनातन एवं हिन्दू शास्त्रों में भगवान गणेश जी को, विघ्नहर्ता अर्थात सभी तरह की परेशानियों को खत्म करने वाला बताया गया है। पुराणों में गणेशजी की भक्ति शनि सहित सारे ग्रहदोष दूर करने वाली भी बताई गई हैं। हर बुधवार के शुभ दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और सभी तरह की रुकावटे दूर होती हैं।

श्री गणेश को सभी दुखों का पालनहार माना जाता है।आपको बता दे बुधवार का दिन श्री गणेश को समर्पित है बुधवार के दिन आप कुछ  विशेष उपाय कर गणेश जी की कृपा प्राप्त कर सकते है और साथ ही इस उपायों से  आप अपने जीवन में सकारात्‍मकता ला सकते हैं तो आइये जानते है कौन से है वो विशेष उपाय जिन्हें करने से आपको श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है…

हमारे हिन्दू धर्म में सभी पशुओं में गाय को पूजनीय और पवित्र माना गया है। बुधवार के दिन गाय माता को हरी घास खिलानी चाहिए। माना जाता है कि गौ माता की सेवा से सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।यदि कुंडली में बुध ग्रह के दोष हैं तो बुधवार के दिन श्री गणेश को मोदक का भोग लगाएं।यदि आपकी कुंडली में बुध नीच स्‍थान में बैठा है और इस कारण आपको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप किसी ज्‍योतिष से कुंडली का अध्‍ययन करवा कर छोटी अंगुली में पन्‍ना रत्‍न धारण करें।

बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से लाभ होता है|इसके अलावा यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का भंडार है शुक्ल पक्ष में बुधवार के दिन अपने घर की साफ-सफाई करने के बाद गणपति की सफेद रंग की प्रतिमा स्थापित करें। ऐसा करने से घर में रहने वाली सभी नकारात्मक शक्तियां तथा ऊपरी बाधाएं जैसे भूत-प्रेत आदि का प्रभाव खत्म हो जाता है।

इसके अलावा बुध ग्रह के कुप्रभाव को कम करने के लिए बुधवार की सुबह शौच-स्‍नानादि से पवित्र होकर गणेश जी के मंदिर जाकर दूर्वा चढ़ाने से लाभ होगा। दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएंगें तो जल्‍दी ही गणेश जी की कृपा होगी।

यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो इससे  मुक्ति पाने के लिए आपको बुधवार के दिन शुद्ध देसी घी और गुड की भेली अर्पित करने से आपकी धन सम्बन्धी परेशानियों का अंत होता है और इस उपाय से श्री गणेश अति शीघ्र प्रसन्न होते है और आपके जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है |

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड