शनिवार के दिन भूल से भी घर पर न लाएं ये चीजें, शनिदेव की कुपित दृष्टि के हो जाएंगे शिकार

जैसा की हम सभी जानते हैं की सप्‍ताह में कुल 7 दिन होते हें और सभी देवी देवताओं के लिए अलग अलग दिन बना हुआ है जिसके अनुसार पूजा करने से विशेष फल मिलता है वहीं आपको ये भी बता दें की शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। वैसे तो आप सभी शनिदेव के बारे में काफी कुछ जानते होंगे लेकिन फिर भी हम बता दें की शनिदेव को सूर्य पुत्र एवं कर्मफल दाता माना जाता है। लेकिन साथ ही पितृ शत्रु भी.शनि ग्रह के सम्बन्ध मे अनेक भ्रान्तियां और इस लिये उसे मारक, अशुभ और दुख कारक माना जाता है। पाश्चात्य ज्योतिषी भी उसे दुख देने वाला मानते हैं। लेकिन शनि उतना अशुभ और मारक नही है, जितना उसे माना जाता है। इसलिये वह शत्रु नही मित्र है।

शास्‍त्रों के अनुसार के शनि देव को न्याय का देव माना जाता है और इनका प्रभाव हर इंसान के जीवन और उसकी ग्रह चाल पर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। भगवान शनिदेव ही मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कामों का फल देते हैं आपको बता दे कि शनिदेव न्याय के देवता हैं इसलिए जिस व्यक्ति पर शनि की कृपा रहती है उसके जीवन में सबकुछ अच्छा ही होता है। इसलिए लोग इनसे डरते भी हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं इसलिए भूल से भी आप शनिवार के दिन ये गलती न करें। जी हां आपको बता दें की आप गलती से भी शनिवार के दिन ये चीजें घर न लाएं

सबसे पहले तो आपको बता दें की भूल से आप शनिवार के दिन घर पर काले जूते खरीदकर न लाएं क्‍योंकि ऐसा करने से आप कभी भी किसी कार्य में सफल नहीं होंगे और हर काम में आपको निराशा ही मिलेगी।

इतना ही नहीं आपको बताते चलें की शनिवार के दिन गलती से भी घर पर किसी भी प्रकार का तेल नहीं लेकर आना चाहिए तेल लाने से शनिदेव नाराज होते है।

इसके अलावा शास्‍त्रों में शनिवार के दिन घर पर नमक भी खरीदकर लाने की मनाही है जी हां ये बात तो पता ही है की नमक बिना किसी भी खाने में स्वाद नहीं आता है लेकिन फिर भी इसे शनिवार के दिन खरीदने की मनाही है।

ध्‍यान रहे की शनिवार के दिन झाड़ू भी नहीं खरीदना चाहिए शास्‍त्रों में कहा गया है की इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में गरीबी का वास होता है। इसलिए भूल से भी ऐसा न करें।

आपको बता दें की इन सभी चीजों के अलावा इस दिन कैंची भी खरीदकर नहीं लाना चाहिए क्‍योंकि माना जाता है की इस दिन कैंची खरीदने से घर की शांति भंग हो जाती है इसलिए इस दिन गलती से भी घर पर कैंची ना लेकर आये।

आपको बता दें की शनिवार के दिन घर पर काले तिल भी खरीदकर नहीं लाना चाहिए क्‍योंकि इस दिन तिल खरीदने से घर में कोई भी कार्य ठीक तरीके से नहीं होता है इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सबकुछ स‍ही रहे और शनिदेव आपपर प्रसन्‍न रहे तो शनिवार के दिन इन चीजों की खरीदारी गलती से भी न करें।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड