क्रिकेट की दुनिया में अपना अच्छा नाम कमाने वाले क्रिकेटर दिनेश कार्तिक तब बहुत खुश हुए थे जब उनके घर में दो नन्हे मेहमानों ने जन्म लिया था. घर में दो नन्हे मेहमान आने से दिनेश कार्तिक काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आये थे उनकी इस खुशी का कारण कोई और नहीं बल्कि उनके दो जुड़वा बच्चे थे. दरअसल, क्रिकेटर की पत्नी दीपिका पल्लीकल ने 28 अक्टूबर 2021 में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. बता दे इस बात की जानकारी भी खुद इस प्रसिद्ध क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर करके अपने फैंस के साथ साझा की थी.
अपने जुड़वा बच्चों होने की खुशखबरी इस क्रिकेटर ने अपने फैंस को देते हुए कैप्शन में लिखा था कि, ‘अब हम तीन नहीं रहे 3 से 5हो चुके हैं. हमारे घर में दो नए नन्हे मेहमान आए हैं. दीपिका और मैं दो खूबसूरत बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं और हमारे इन दो बच्चों का नाम कबीर और जियान होगा.’ बता दे उनकी इस पोस्ट पर उनके फैन्स से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने उनको माता पिता बनने की बधाई दी थी. जानकारी के लिए बता दें दीपिका पेशे से एक स्क्वैश खिलाड़ी है. वह पीएस से महिला रैंकिंग में भी दसवां स्थान प्राप्त कर चुकी है. दीपिका तब सुर्खियां बटोर थी नजर आई थी जब दीपिका ने विस्पा टूर टाइटल का खिताब हासिल किया था. अंडर-19 पीके डगरी में दीपिका ने स्क्वैश मैं नंबर वन खिलाड़ी का दर्जा भी प्राप्त किया है. अपने खेल जगत के करियर में दीपिका ने भी WSA के साथ से ज्यादा किताबों को अपने नाम किया है.
View this post on Instagram
बता दे देनी दिनेश और दीपिका की पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी इस दौरान दोनों ही एक फिटनेस ट्रेनर से ट्रेनिंग ले रहे थे. अपने लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने इस बात का खुलासा किया था की कार्तिक ने उनको सीधा एक डिनर डेट के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद दीपिका का कहना था कि जब वह घर पहुंची उन्होंने अपने माता-पिता को इसके बारे में सब कुछ साफ-साफ बता दिया था. यह बात सुनने के बाद दीपिका के माता-पिता काफी ज्यादा हैरान हुए थे क्योंकि दिनेश एक बार पहले शादी कर कर चुके थे और साथ ही वह एक हिंदू भी थे.
दीपिका ने बताया कि, ‘दिनेश ने जब मुझे अपने प्यार का इजहार किया उसके बाद मेरी मां ने उनसे मुलाकात की और मेरी मां को दिनेश पसंद आ गए.’ आगे दीपिका का कहना था कि उन्होंने लगभग 8 महीने तक एक दूसरे को डेट किया. फिर 3 साल बाद यानी की साल 2015 में दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध गए. बता दे इन दोनों खिलाड़ियों ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाज के हिसाब से एक दूसरे के साथ विवाह रचाया था. क्योंकि जहां दिनेश हिंदू थे वहीं दीपिका क्रिश्चियन थी.