बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां हैं। अमूमन बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां फिल्मी बैकग्राउंड से आती है तो कुछ ऐसी हैं जिन्होंने मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखा। इनमें से कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है जो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर फिल्मों की दुनिया में आई है। आज हमें इन्ही अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले हैं। इन अभिनेत्री में नाम शामिल होता है बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, दीया मिर्जा और लारा दत्ता का। आपको बता दें कि लारा ने मिस यूनिवर्स, प्रियंका ने मिस वर्ल्ड और दीया मिर्जा ने मिस एशिया पेसिफिक का अवार्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही इन तीनों ही अभिनेत्रियों ने वर्ष 2000 में मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग लिया था और यहीं से फिर तीनों ने अपनी अपनी किस्मत से यह मुकाम हासिल किया।
गौरतलब है कि मिस इंडिया कांटेस्ट में साथ रहने के दौरान इन तीनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। आज भी तीनों के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के दौरान इन तीनों ने ही कभी एक्टिंग नहीं की थी और मॉडलिंग की दुनिया में भी ये नई-नई थी। ऐसे में इन तीनों ही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और दीया मिर्जा ने साथ में काफी बेहतर समय बिताया था। ऐसे में इन दिनों प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जो कि उन्होंने सिम्मी ग्रेवाल को दिया था। इस दौरान प्रियंका ने बताया था कि वह और दिया लारा दत्ता को मॉम कहा करते थे। प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान मैं 17 साल की और दिया 18 साल की थी। ऐसे में हम दोनों को इस प्रतियोगिता के बारे में बहुत कम अनुभव था।
ऐसे में लारा दत्ता को हम दोनों से ज्यादा एक्सपीरियंस था। इसी वजह से हम उन्हें मॉम कहकर बुलाते थे। उस समय मुझे यह भी नहीं पता था कि कैसे मेकअप किया जाता है और क्या पहनना है। मुझे याद है कि वह मुझे एक बार बाथरूम में लेकर गई और उन्होंने मुझे मेकअप करना सिखाया था। हम दोनों ने उनसे बहुत कुछ सीखा था। सिम्मी ग्रेवाल के शो में ही अभिनेत्री लारा दत्ता और दिया मिर्जा ने बताया था कि एक तरफ मिस इंडिया कॉन्पिटिशन था और दूसरी तरफ वह जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था। उन दिनों की बहुत सी यादें हैं जो आज भी ताजा है।
View this post on Instagram
बता दें कि 2019 में, लारा ने मिस इंडिया 2000 पेजेंट से एक पल की तस्वीर प्रियंका और दीया को टैग करते हुए शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने पहले और अब की तस्वीर का एक कोलाज भी शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, “मैंने कुछ समय पहले उपरोक्त तस्वीर पोस्ट की थी लेकिन इंस्टाग्राम पर इस एडिट की हुई तस्वीर को देखा और वास्तव में इसे पसंद किया! तो अब! 20 साल तक आप लोग @diamirzaofficial @priyankachopra! मैं तुम दोनों को बहुत प्यार करती हूं। बहुत खुश हैं कि हमारे पास हमेशा यह रहेगा जो हमें एक साथ बांधता है!