धर्मेन्द्र की कार्बन कॉपी लगते थे उनके भाई वीरेन्द्र देओल , पंजाबी फिल्म के सुपरस्टार रह चुके वीरेन्द्र की 40 साल की उम्र में साजिश के तहत गयी थी जान

गुजरे जमाने की सुपरस्टार धर्मेंद्र आज भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं परंतु  फिल्म इंडस्ट्री में उनका जलवा आज भी बरकरार है और इनकी  लोकप्रियता में जरा भी कमी नहीं आई है| अभिनेता धर्मेंद्र ने  अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया है और इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाया है| अभिनेता धर्मेंद्र के बारे में तो आज  पूरी दुनिया जानती है पर आज हम आपको धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र देओल के बारे में बताने जा रहे हैं  जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया था और धर्मेंद्र की तरह ही काफी ज्यादा नाम भी कमाया था|

धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र देओल  पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे  और  वीरेंद्र ने अपने करियर में  कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया था और इंडस्ट्री में काफी ज्यादा  पापुलैरिटी भी हासिल की थी  परंतु  एक साजिश के तहत उनकी जान ले ली गई थी और वो  महज 40 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे|

वीरेंद्र देओल एक  बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल फिल्म निर्देशक भी थे और 80 के दशक में वीरेंद्र ने लगभग 25 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था और उनके करियर के पीक पर ही उनके साथ ऎसी घटना घट गयी जिसक वजह से वीरेंद्र  हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए थे  दरअसल शूटिंग सेट पर ही किसी ने  छिपकर   वीरेंद्र देवल पर गोली चला दी थी और मौके पर ही वीरेंद्र देओल की जान चली गई | बता दे वीरेंद्र अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल करना चाहते थे और उन्होंने कई सपने भी संजोये थे पर  बदकिस्मती से वीरेंद्र के वह सभी सपने अधूरे रह गए और बेहद ही कम उम्र में वीरेंद्र इस दुनिया को छोड़कर चले गये |

बता दे अभिनेता  वीरेंद्र की शक्ल हुबहू अपने भाई  धर्मेंद्र से मिलती थी और 80 के दशक में धर्मेंद्र की तरह ही वीरेंद्र भी इंडस्ट्री के  टॉप  अभिनेता के तौर पर जाने जाते थे| वैसे तो अभिनेता  वीरेंद्र पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे परंतु इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है|

वीरेंद्र ने  मुकद्दर और 2 चेहरे जैसी  कुछ  सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी  किया था| वीरेंद्र ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में भी  नाम कमाना चाहते थे और वो  बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और इसी वजह से  वीरेंद्र के साथ यह अनहोनी हो गयी |

बता दे सन 1988 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सेट पर वीरेंद्र को गोली लगी थी जिसकी वजह से उनकी जान चली गई परंतु यह गोली किसने चलाया इसके बारे में आज तक पता नहीं चल पाया है और इससे यही साफ होता है की वीरेंद्र की मौत एक साजिश के तहत हुई थी जिसके लिए उनके  दुश्मनों ने पहले से ही तैयारी की हुई थी  और समय आने पर उन्होंने इस साजिश को अंजाम दे दिया था|

वीरेंद्र की मौत एक  अनसुलझी पहेली बन कर रह गई|वही महज  40 साल की उम्र में वीरेंद्र के  इस दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद उनके परिवार वालों को और उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था | वीरेंद्र के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यदि आज वह इस दुनिया में होती तो शायद अपने भाई धर्मेंद्र से भी ज्यादा  मशहूर होते क्योंकि वीरेंद्र ने ना सिर्फ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया था बल्कि वह बॉलीवुड  फिल्म इंडस्ट्री में भी   सफलता हासिल करना चाहते थे|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड