यहां जानें, धनतेरस का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चमत्‍कारी उपाय

हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग दिवाली का त्यौहार पाँच दिनों तक मनाते हैं और इसकी शुरुआत धतेरस के दिन से शुरू होकर भैया दूज तक चलता हैं| कार्तिक त्रयोदशी तिथि को धनवतंरी भगवान का जन्म हुआ था और इसी करण इसे धनतेरस कहा जाता हैं| बता दें कि इस दिन धनवतंरी भगवान अमृत कलश लेकर पैदा हुए थे इसी करण आज के दिन बर्तन खरीदने का रिवाज हैं| परंतु धनतेरस मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं| ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं की कि धनतेरस  का त्यौहार क्यों मनाते हैं ? और इससे जुड़े कुछ उपाय भी आपको बताने वाले हैं|

दरअसल जब समुद्र मंथन हुआ तो धनवंतरी भगवान हाथ में कलश लेकर उत्पन्न हुए और उस कलश में अमृत था| इस अमृत कलश को लेकर देवताओं और राक्षसों में विवाद हो गया था क्योंकि इस अमृत से देवताओं को अमर बनने का मौका मिला था| धनवंतरी भगवान के उत्पन्न होने के दो दिन बाद देवी माँ लक्ष्मी प्रकट हुई थीं जो धन की देवी कहीं जाती हैं। धनवंतरी भगवान की कृपा से सुख-शांति और स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार कि कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती हैं| बता दें कि समाज में चिकित्सा और विज्ञान के प्रचार- प्रसार के लिए ही विष्णु भगवान ने धनवंतरी के रुप में जन्म लिया था|

धनतेरस शुभ मुहूर्त

इस साल धनतेरस 5 नंवबर यानि आज है। सूर्यास्त के बाद 2 घंटे 24 की समयावधि को प्रदोषकाल के नाम से जाना जाता है और प्रदोषकाल में दीपदान या लक्ष्मी पूजन करना शुभ होता है। 5 नंवबर को सूर्यास्त का समय शाम के 5:30 मिनट तक रहेगा। इस अवधि में स्थिर लग्न 6:10 बजे से लेकर 8:09 तक वृषभ लग्न में हैं। यदि आप तय मुहूर्त में पूजा करते हैं तो आपके घर-परिवार के लोगों को देवी माँ लक्ष्मी की कृपा मिलेगी और आपके घर में देवी माँ लक्ष्मी का आगमन होगा| जिसके करण आपके घर में पूरे साल धन की कभी कमी नहीं होगी|

धनतेरस पर करें इस मंत्र का जाप

देवान कृशान सुरसंघनि पीडितांगान, दृष्ट्वा दयालुर मृत विपरीच कामः पायोधि मंथन विधौ प्रकटौ भवधो, धन्वन्तरिः स भगवानववात सदा नः ऊँ धन्वत्रि नमः ध्यानार्थे अक्षत पुष्पाणि समपर्यामि

धनतेरस के दिन खरीदें ये चीज

धनतेरस के दिन लोग सोना, चाँदी, गाड़ी, बर्तन, फ्रिज, टीवी, स्कूटर इत्यादि सामान खरीदते हैं। यदि आप इन सामानों को खरीदने में असमर्थ हैं तो आप स्टील के बर्तन खरीद सकते हैं। धनतेरस के दिन नए सामान खरीदने से घर और ऑफिस में सुख-समृद्धि आती है।

धनतेरस के टोटके

(1) धनतेरस के दिन सुबह उठते ही किसी और का चेहरा ना देखे बल्कि अपनी दोनों हथेलियों को मिलाकर चंद्रमा बनाने की कोशिश करे और इन रेखाओं को ध्यान से देखे और अपने हाथों को चूमते हुये अपने चेहरे के ऊपर तीन बार फेरें| ऐसा करने से आपके शरीर में एक सकारात्मकता ऊर्जा का संचार होगा|

(2) धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाए और दीपकों के पाद 13 कौड़ियाँ रखे| जब आधी रात बिता जाए तो अपने घर के कोनों में इसे गाड़ दे| इस उपाय से आपको धन की प्राप्ति होगी|

(3) दिवाली का त्यौहार अंधेरे के ऊपर उजाले की विजय का प्रतीक हैं| इस दिन 13 दीपक अपने घर के अंदर और 13 दीपक घर के बाहर रखे| ऐसा करने से आपके घर की दरिद्रता दूर होती हैं|

(4) धनतेरस के दिन यदि आप देवी माँ लक्ष्मी और धनवंतरी भगवान की कृपा पाना चाहते हैं तो किसी किन्नर को दान जरूर करे| आप उन्हें खाना भी खिला सकते हैं|

(5) बहुत कमाने पर यदि धन आपके पास नहीं टिकता हैं तो इस दिन आप देवी माँ लक्ष्मी की पुजा करे और उन्हें लौंग चढ़ाएं। ध्यान रहे की लौंग टूटी हुई ना हो।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड