धनतेरस की रात इस जगह घर में चुपचाप रख दीजिये एक ‘लौंग’, चमक जायेगी आपकी किस्मत

हर इंसान सुबह से शाम तक बस इसलिए मेहनत करता है ताकि वो अपने परिवार को अच्छे से पाल सके और उनकी सभी जरूरतों को पूरा कर सके। हर कोई पैसे कमा कर अपने परिवार को वो सब चीजें देना चाहता है जिसके वो हकदार है। इसलिए वो सुबह काम पर निकल जाता है और देर रात को घर वापस आता है।अमीर बनने के लिए हर किसी को मेहनत करनी होती हैं,क्या बिना मेहनत किये आपने कभी किसी को अमीर बनते हुए देखा है? नहीं ना,लेकिन आज हम आपको एक ऐसा टोटका बताने जा रहे है जिसको करके आप एक दिन में अमीर बन सकते है। जी हाँ आपने ऊपर बिलकुल सही पढ़ा। ये तो सबको ही पता है कि भारतीय रसोई में लौंग के स्वाद की जगह कोई भी मसाला नहीं ले सकता। लौंग का स्वाद अलग तरह का ही होता है, जिससे ये सभी को बहुत भाता है।

आपने दादी-नानी माँ के कई घरेलू नुस्खों के बारे में सुना होगा,जैसे आपके दांतों में दर्द हो तो अगर आप थोड़ा सा लौंग का तेल लगा ले तो आप इस दर्द से मुक्ति पा सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि धनतेरस के दिन लौंग के द्वारा किया गया ये छोटा सा उपाय आपको एक रात में रंक से राजा बना सकता है।जैसा की हम  सभी  जानते है की आज धनतेरस और और धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि की पूजा का विधान है। शास्त्रों में कथा है कि भगवान धनवंतरि समुद्र मंथन के समय अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। धनतेरस के दिन धनवंतरि भगवान की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है साथ ही यदि धनतेरस के दिन कुछ विशेष उपाय किये जाते है तो वे बहुत ही प्रभावशाली  माने जाते है |तो चलिए आज हम आपको बताते है धनतेरस में लौंग से करने वाला ये उपाय।

ऐसे करें उपाय

धनतेरस वाले दिन आपको सबसे पहले 5 लौंग लेने है। अब इन लौंग को आपको एक लाल कपड़े में बांधना है। उसके बाद आपको घर के मंदिर की जगह पर बैठकर महालक्ष्मी और कुबेर जी का ध्यान करते हुए धन पाने के लिए कामना करनी हैं। जब आपकी पूजा खत्म हो जाए फिर आपको इस लाल कपड़े को अपनी अलमारी की तिजोरी या जहां भी आप अपने पैसे रखते है वहां रखना है, लेकिन याद रहे आपको ये बात किसी को नहीं बतानी है, यहां तक की आपके घरवालों को भी नही। ध्यान रहे इस उपाय के बारे में किसी को पता न चल पाए।

यह उपाय आपको बिना किसी को बताये करना है। ये छोटा सा उपाय करने के बाद कुछ ही दिनों में आपको आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिखाई देने लगेगी।

एक जोड़ा लौंग चढाएं

यदि आपके घर में बराबर पैसों की कमी रहती है या पास में पैसा नहीं टिकता है तो इस धनतेरस से दीवाली के दिन तक माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान एक जोड़ा लौंग चढाएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना है कि लौंग टूटी नहीं हो।माता लक्ष्मी का लाल रंगों के आलावा सफेद रंगों से भी अधिक आकर्षण है यानि माता लक्ष्मी को सफेद रंग भी प्यारा लगता है। इसलिए धनतेरस के दिन यदि आप चीनी, बताशा, खीर, चावल, सफेद कपड़ा आदि अन्य सफेद वस्तुएं दान करते हैं तो आपको कभी धन की कमी नहीं होगी। साथ ही जमा किया हुआ धन भी बढ़ेगा और आपके कामों में आ रहीं बाधाएं भी दूर होंगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड