धनतेरस और दिवाली पर धन की पूजा करते समय भूलकर भी ना करे ये गलती, वरना होगा भारी नुकसान

दोस्तों दिवाली एक ऐसा त्यौहार हैं जिसका इंतज़ार सभी को होता हैं. इस दिन सारा परिवार आपस मिलता हैं और खुशियाँ बांटता हैं. साथ ही दिवाली वाले दिन कुछ ख़ास पूजा पाठ और रस्मों का भी ख्याल रखा जाता हैं. ऐसी ही एक रस्म हैं धनतेरस और दिवाली वाले दिन घर में रखे पैसो और गहनों की पूजा करना. ऐसा माना जाता हैं कि दिवाली वाले दिन यदि आप अपने घर की तिजोरी में रखे पैसे और गहनों की पूजा करते हैं तो घर में बरकत होती हैं. इससे आपके घर धन की कभी कमी नहीं होती हैं. साथ ही धन अर्जित करने के और भी नए अवसर प्राप्त होते हैं. यही वजह हैं कि सभी लोग दिवाली और धनतेरस पर पैसो और गहनों की पूजा करते हैं.

आप में से कई लोग भी ऐसा जरूर करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन धन की पूजा करने की भी एक सही विधि होती हैं. इसे करते समय आपको कई सारी चीजों का ख्याल रखना पड़ता हैं. यदि आप ने इस धन पूजा में कोई गलती कर दी तो धन का लाभ होने की बजाए हानि भी हो सकती हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ख़ास बातें बताने वाले हैं जिनका ध्यान आपको दिवाली और धनतेरस पर धन पूजा के वक़्त रखना चाहिए.


1. लक्ष्मी माता और सत्यनारायण की पूजा शुरू करने के पहले ही आपको घर के सभी पैसे और गहनों को भगवान के सामने रख देना चाहिए. कुछ लोग पूजा समाप्त हो जाने के बाद इन्हें भगवान के पास लाते हैं और फिर धन की पूजा करते हैं.वहीँ कई तो तिजोरी के अंदर ही कुमकुम चावल डाल कर पूजा कर लेते हैं. ये तरीका गलत हैं. आपको घर में रखी सभी धन सामग्री को पूजा शुरू होने के पहले भगवान के सामने रखना चाहिए. इसके बाद जब आपकी पूजा समाप्त हो जाए तो पहली आरती भगवान को दे और दूसरी उनके सामने रखी इन धन सामग्री को दे. इसके बाद कुमकुम, हल्दी, अबीर और अक्षत (चावल) से धन की पूजा करे. इससे आपको काफी लाभ होगा.

2. धन की पूजा हमेशा सच्चे मन से और शांत वातावरण में करनी चाहिए. कई बार पूजा के दौरान ही बहस बाजी या लड़ाई झगड़ा इत्यादि करने लगते हैं. खासकर कि पति पत्नी या सास बहु में पूजा के वक़्त छोटी मोटी चिक चिक जरूर हो जाती हैं. इस छोटे से लड़ाई झगड़े से भी वहां नेगेटिव एनर्जी फ़ैल जाती हैं. इसलिए मन में क्रोध रख कर या कोई दुसरे विचार रख कर पूजा ना करे. हमेशा शांत और साफ़ मन से ही पूजा करे. तभी आपको इसका पूर्ण लाभ मिल सकेगा.

3. धन पूजा हो जाने के बाद जब घर के छोटे आपके पैर पड़े और दिवाली की शुभकामनाएं दे और उन्हें आशीर्वाद के साथ कुछ पैसे भी हाथ में दे देवे. ऐसा करना शुभ माना जाता हैं. खासकर घर के बच्चों को दिवाली या धनतेरस पर कुछ पैसे देना बड़ा शगुन होता हैं. बच्चे भगवान का रूप होते हैं. जब उन्हें हाथ में बिना मांगे ही पैसे मिल जाते हैं तो वे बड़े खुश हो जाते हैं. ऐसे में आपको बच्चों की दिल से दुआएं मिल जाती हैं और आपके घर बरकत हमेशा बनी रहती हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड