देबिना बनर्जी ने अपने आलीशान घर का करवाया होम टूर ,शाही डाइनिंग टेबल से हाईटेक लिविंग रूम सब कुछ है बेहद शानदार

टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और खूबसूरत कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं और वही इन दिनों अपनी नन्हीं राजकुमारी के साथ देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपना पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं| देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी का नाम टेलीविजन इंडस्ट्री के पावर कपल के लिस्ट में भी शुमार हो चुका है और यह दोनों बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं| देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी का घर भी बेहद ही आलीशान और लग्जरियस है|

इस कपल ने हाल ही में अपने घर का होम टूर करवाया था जिसका वीडियो देबिना बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है| आज हम आपको देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के बेहद खूबसूरत और आलीशान घर की एक शानदार झलक दिखाने जा रहे हैं तो आइए डालते हैं इस कपल के घर की कुछ लाजवाब तस्वीरों पर एक नजर|

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की पहली मुलाकात टीवी सीरियल रामायण के सेट पर हुई थी और इन दोनों ने इस सीरियल में भगवान श्री राम और माता सीता का किरदार निभाया था| राम सीता की जोड़ी में नजर आए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और वही रामायण के सेट पर ही इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था जिसके बाद इन्होंने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 15 फरवरी 2011 में शादी रचा ली और रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए|

रील लाइफ में इस कपल की जोड़ी जितनी सुपरहिट थी असल जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित हुए हैं और अब यह कपल एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता भी बन चुके हैं| इन दिनों देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपनी बेटी के साथ बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं|

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने होम टूर का एक वीडियो शेयर किया था और अपने खूबसूरत आशियाने की एक बेहतरीन झलक इस कपल ने अपने फैंस को दिखाया था|

बता दे गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपने मुंबई वाले घर का हाल ही में रिनोवेशन करवाया था और रिनोवेशन करवाने के बाद कपल ने अपने खूबसूरत आशियाने की एक शानदार झलक सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को दिखाया है|

देबिना बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने होम टूर का एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के माध्यम से अभिनेत्री ने अपने घर के कोने कोने की सैर करवाई है|

इस वीडियो के शुरुआत में देबिना बनर्जी के घर का एंट्री गेट देखने को मिल रहा है जोकि काफी ज्यादा लग्जरियस नजर आ रहा है|इसके अलावा इनके घर का लिविंग रूम भी काफी भव्य नजर आ रहा है| देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपने घर में खूबसूरत सा मंदिर भी बनवाया है जहां पर इन्होंने कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की है |

इस कपल के घर का इंटीरियर देखते ही बन रहा है और घर का डायनिंग एरिया से लेकर गेस्ट रूम सब कुछ बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है| इनके घर में लगा बड़ा सा झूमर इनके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है और वही अपने घर की एक दीवार पर देबिना बनर्जी ने काफी सारी तस्वीरें सजाई हुई है जोकि काफी मनमोहक नजर आ रही है|

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वही इन दिनों यह दोनों अपनी नन्ही परी के साथ अपना पैरंटहुड पीरियड एंजॉय कर रहे हैं|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड