दोस्तों ये बात तो आपने सुनी होगी कि अक्सर घरवाले अपने बच्चो के लिए जीवनसाथी की तलाश करते है. उनके बच्चो को एक अच्छा जीवनसाथी मिले ये हर माँ बाप का सपना होता है. खासकर कि लड़कियों के मामले में माँ बाप ज्यादा परेशान रहते है. लेकिन अब बहुत कम जगहों पर ऐसा होता है कि माँ बाप अपने बच्चो के लिए जीवनसाथी चुने.बदलते समाज के साथ बच्चे अपना मनपसन्द जीवनसाथी ढूंढ ही लेते है. माँ बाप भी अपने बच्चो की ख़ुशी में खुश हो जाते है. फ़िलहाल हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे है जहाँ माँ अपनी बेटी के लिए बल्कि बेटी अपनी माँ के लिए दुल्हा ढूंढ रही है. ये खबर पढने में आपको भले ही अजीब लग रही है लेकिन जो हमने लिखा है वो सच है.
Looking for a handsome 50 year old man for my mother! 🙂
Vegetarian, Non Drinker, Well Established. #Groomhunting pic.twitter.com/xNj0w8r8uq— Aastha Varma (@AasthaVarma) October 31, 2019
बीते कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. तस्वीर में एक लडकी थी और उसके साथ उसकी माँ थी. लडकी ने पोस्ट की कैप्शन में लिखा था – मेरी माँ को एक शाकाहारी और शराब न पीने वाला लड़का चाहिए. लडकी का नाम आस्था है जिसने अपनी माँ के लिए दुल्हा ढूंढने के लिए ये पोस्ट ट्विटर पर पोस्ट किया है. पोस्ट काफी वायरल हुआ है और उसपर लोगो के तरह तरह के कमेंट्स भी आये है. आमतौर पर जो माँ बाप अपने बच्चो के लिए करते है वो सब आस्था अपनी माँ के लिए कर रही है.
खबरों की माने तो आस्था की माँ अकेली है और आस्था से उनका अकेलापन देखा नही जा रहा है. जहाँ कुछ लोगो ने आस्था के इस काम की तारीफ़ की है तो वही बहुत सारे लोगो ने उन्हें ताने भी दिए है. आस्था ने ये साबित कर दिया है कि ये जरुरी नही है कि अगर उनके माँ बाप बूढ़े हो जाये तो उन्हें खुश रहने का अधिकार नही है. बेटियां हमेशा माँ बाप के लिए सोचती है. उनके लिए अपने माँ बाप की ख़ुशी सबसे बढकर होती है. भले ही वे पराये घर में चली जाती है लेकिन उनका पूरा ध्यान अपने मायके पर भी रहता है.
इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर पहली बार वायरल हुई है जहाँ एक लडकी ने अपनी 50 साल की माँ के लिए लड़का ढूंढने की कोशिश की है. हालाँकि ऐसा कोई पहली बार नही हुआ है कि लोग इस उम्र में शादी नही करते है. हाँ ये और बात है कि इस उम्र में शादी करने पर बहुत कम लोगो को उनके बच्चो का साथ मिलता है. लेकिन आस्था ने न केवल अपनी माँ का साथ दिया बल्कि उनके अकेलेपन को समझते हुए उसे दूर करने के लिए खुद उनके लिए लड़का ढूंढने निकली है. आस्था के इस काम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है.
ये जरुरी नही है कि अगर हमारी उम्र ज्यादा हो जाये तो हमे अकेले ही रहना है हमे भी खुश रहने का अधिकार है. हर कोई चाहता है कि वह खुश रहे. फिर इस बात का कोई मतलब नही बनता है कि वह कब शादी करे. आस्था की इस पोस्ट का भले ही कुछ लोग मजाक जरुर उड़ा रहे है लेकिन वे ये बात नही समझते है कि इस समाज में हर किसी को खुश रहने का अधिकार है और अपनी जिन्दगी को अपने हिसाब से जीने की आज़ादी है.