पितृ पक्ष: कौवे देते हैं पितृ पक्ष में ख़ास तरह के संकेत, पहचान गए तो बच जाएंगे आप

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का ख़ास महत्व है. आज से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में शास्त्रों में लिखा गया है कि जो व्यक्ति पितृ पक्ष में पूर्वजों का श्राद्ध करता है, उसके पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति मिल जाती है. साथ ही इससे पूर्वजों का आशीर्वाद सदैव उन पर बना रहता है जो उनपर आने वाली सभी बाधायों को रोकता है और घर में नई खुशियों का आगमन करता है. पितृ पक्ष में लोग अपने पितरों का पिंडदान करते हैं और साथ ही तर्पण के बाद पवित्र नदी में स्नान करते हैं. ख़ास तौर पर बिहार का गया पितृ पक्ष के लिए विशेष माननीय है. वहां के विष्णु मंदिर में हर साल लाखों लोग पिंडदान और पितरों का तर्पण करने के लिए पहुँचते हैं. पितृपक्ष पूरे 16 दिनों तक चलता है, ऐसा बताया जाता है कि पितृपक्ष के समय हमारे सभी पूर्वज कौवे का रूप धारण करके पृथ्वी पर अवतरित होते हैं, इस बात का जिक्र विष्णु पुराण में भी मिलता है.

विष्णु पुराण में लिखे अनुसार पितृ पक्ष में हमारे पूर्वज स्वयं कौवे का रूप धारण करते हैं और पृथ्वी पर अवतारित होते हैं. हर साल पितृ पक्ष लगभग 16 दिनों ता चलता है जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. यदि इस पितृ पक्ष में हम किसी कौवे को खाना खिलाते हैं तो इससे हमारे पूर्वज हमसे प्रसन्न हो जाते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं.

कौवे देते हैं शुभ और अशुभ संकेत

शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में कौवों का अहम किरदार होता है. यह हमे भविष्य में आने वाले शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में आगाह करते हैं. मान्यता है कि पितृ पक्ष में कौवे हमे जीवन की परिस्तिथियों से जुड़े कुछ ऐसे संकेत देते हैं, जिनसे हम भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. हालाँकि हम में से अधिकतर लोग इन आभावों को नहीं समझ पाते.

गाय की पीठ पर कौवे का बैठना

यदि आप पितृ पक्ष में गाय की पीठ पर किसी काले कौवे को बैठा हुए देखते हैं तो यह आपके लिए बेहद शुभ संकेत माना जाता है. यदि वह कौवा गाय की पीठ पर अपनी चौंच रगड़ता है तो यह इस बात का इशारा है कि माँ अन्नपूर्णा की कृपा दृष्टि आप पर सदैव बनी रहने वाली है.

कौवे को वृक्ष पर बैठे देखना

पितृ पक्ष में कौवे को किसी हरे एवं भरे वृष पर बैठे हुए देखना भी बेहद शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. इस बात का अर्थ यह है कि आपको अचानक से बड़ा धन लाभ होने वाला है और आपकी आर्थिक स्तिथि में सुधार आने वाला है.

कौवे का बाएँ तरफ से भोजन ग्रहण करना

यदि पितृ पक्ष में कौवा बाईं और से आ कर भोजन ग्रहण करता है तो यह आपकी किसी धार्मिक यात्रा के बारे में आपको संकेत देता है. इसका मतलब यह है कि आपकी यात्रा बिना किसी बाधा के जल्दी सफल होने वाली है.

इन संकेतों को अगर आप समय रहते समझ जाते हैं तो आपको किसी भी नकारात्मक व बुरे प्रभाव से बचने से कोई नहीं रोक सकता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड