CID के बंद होने के बाद एसीपी प्रद्युमन से लेकर दया तक आज बिता रहे है कुछ ऐसी जिंदगी ,देखें तस्वीरे

आज से 23 साल पहले साल 1998 में सोनी टीवी पर सीआईडी धारावाहिक प्रसारित किया गया था और यह सीरियल लंबे समय तक लोगों का खूब मनोरंजन किया और  हर वर्ग के लोग सीआईडी धारावाहिक बड़े ही चाव से देखते थे और  ये  सीरियल लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर था |आपको बता दें  सीआईडी सीरियल इंडियन टेलीविजन पर सबसे ज्यादा चलने वाला धारावाहिकों के लिस्ट में शुमार हो चुका है |

आपको बता दे  सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला सीआईडी सीरियल का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर साल  2018 को  टेलीकास्ट किया गया था और इतना ही नहीं सीआईडी धारावाहिक का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दोनों ही  जगहों पर  सम्मिलित हो चुका है और यह सीरियल आज भले ही ऑफ एयर हो चुका है लेकिन आज भी इस सीरियल के सभी किरदार लोगों की यादों में बसे हुए हैं और यह आज भी काफी ज्यादा पॉपुलर है|

सीआईडी सीरियल का  हर एक  किरदार अपने आप में बेहद खास था फिर चाहे वो  सीआईडी सीरियल में  एसीपी प्रद्युमन का किरदार  हो  या फिर एक बार में दरवाजा   तोड़ने में एक्सपर्ट दया का किरदार हो | बता दे आज इस सीरियल को बंद हुए काफी वक्त हो गया है और इस सीरियल के सभी किरदार भी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर है और आज के आपने इस पोस्ट में हम आपको सीआईडी सीरियल के कुछ फेमस  किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं और जानेंगे कि अब यह सितारे कहां है और क्या करते हैं तो आइए जानते हैं

शिवाजी साटम

सीआईडी सीरियल में एसीपी प्रद्युमन का दमदार किरदार निभाया था टीवी के जाने-माने अभिनेता शिवाजी साटम ने  और आज शिवाजी साटम की उम्र  71 साल हो चुकी है  और आपको बता दें शिवाजी साटम छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड में करीब 40 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है  | बात करें अभिनेता शिवाजी साटम के रियल लाइफ की तो इनकी पत्नी का नाम अरूणा साटम है  और  इनका एक बेटा भी है जिसका नाम अभिजीत साटम है|

ऋषिकेश पांडे

सीआईडी सीरियल में   इंस्पेक्टर सचिन का  किरदार भी काफी ज्यादा मशहूर हुआ था और इस किरदार को निभाया था टीवी अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने | बता दे ऋषिकेश पांडे की  उम्र 46 साल हो चुकी है  और आज ऋषिकेश पांडे एक बेटे के पिता भी बन चुके हैं|

जानवी छेड़ा

सीआईडी सीरियल में इंस्पेक्टर श्रेया का किरदार टीवी एक्ट्रेस जानवी छेड़ा ने निभाया था और जानवी छेड़ा के पति का नाम निशान गोपालिया है|

श्रद्धा मुसले

सीआईडी में  डॉक्टर तारिका का किरदार निभाया था टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले ने  जो कि आप दिखने में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं |

दयानंद शेट्टी

सीआईडी सीरियल में इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाया था टीवी के जाने-माने अभिनेता दयानंद शेट्टी ने जोकि मैसूर के  रहने वाले है| बात करें दयानंद शेट्टी के पर्सनल लाइफ की तो  दयानंद शेट्टी की पत्नी का नाम स्मिता है और  इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम विवा है |

आदित्य श्रीवास्तव

सीरियल सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर  अभिजीत का किरदार निभाया था टीवी अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव ने  छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है| आदित्य की पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है  और आज यह कपल 3 बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं|

दिनेश फड़नीस

सीरियल सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी का  किरदार निभाया था मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता दिनेश फड़नीस ने  और दिनेश नहीं छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड फिल्म सरफरोश और मेला में भी काम कर चुके हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड