पिता ईश्वर का दिया हुआ वह खूबसूरत तोहफा है जिसके साए के नीचे हर बच्चा खुद को सुरक्षित महसूस करता है और पिता के होते हुए बच्चे को किसी भी बात की चिंता नहीं होती है| पिता हर दुख हंसते-हंसते अपने ऊपर ले लेता है लेकिन अपने बच्चों पर दुख का आज भी नहीं आने देता और यही वजह है कि खुशनसीब होते हैं वह बच्चे जिन्हें माता-पिता दोनों का सुख मिलता है| वही आज 19 जून 2022 को दुनियाभर में फादर्स डे बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है और फादर्स डे के इस खास मौके पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे तक अपने पिता के साथ तस्वीरें साझा कर उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं|
आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बेहद ही खास अंदाज में अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है तो आइए देखते हैं फादर्स डे के मौके पर इन सितारों की इनके पिता के साथ खूबसूरत तस्वीरें
सारा अली खान
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा सारा अली खान पिता सैफ अली खान के बेहद करीब है और कई मौकों पर सारा अली खान अपने पिता को लेकर अपना प्यार जाहिर करती रहती है| वही फादर्स डे के स्पेशल मौके पर सारा अली खान अपने अब्बा और भाई जान इब्राहिम अली खान के साथ लंच डेट पर गई थी और इसी लंच डेट की बेहतरीन तस्वीर फादर्स डे के मौके पर सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अपने अब्बा को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है| फोटो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है कि’हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान.’|
श्वेता बच्चन
वही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी फादर्स डे के स्पेशल मौके पर अपने पिता पर जमकर प्यार बरसाया है और उन्होंने फादर्स डे के स्पेशल मौके पर श्वेता बच्चन ने अपने पिता के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर कर उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है|तस्वीर शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- ‘रिश्ते में तो सिर्फ मेरे…लगते हैं।’ #fathersday #girldad
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने पिता रणधीर कपूर को बेहद ही स्पेशल अंदाज में फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं और इस फोटो के साथ करीना कपूर ने कैप्शन दिया है,” पापा… ” इसके साथ करीना ने दिल वाली इमोजी भी शेयर की है|
कृति सेनन
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कृति सेनन अपने पिता राहुल सेनन के बेहद करीब है और उन्होंने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और इसके साथ ही कृति सेनन ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है |
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद किया है और उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने पिता के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर उन्हें फादर्स डे विश किया है|
View this post on Instagram
काजोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फादर्स डे के मौके पर एक वीडियो बुक शेयर किया है जिसमें काजोल अपने पिता और अपनी बहन के साथ नजर आ रही है| वही काजोल की बेटी न्यासा देवगन अपने पिता अजय देवगन की गोद में बैठी हुई दिख रही है| इस वीडियो को साझा करते हुए काजोल ने अपने पिता को फादर्स डे विश किया है|
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने फादर्स डे के स्पेशल मौके पर अपने दोनों बेटों और पति श्रीराम नेने के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने खास मैसेज भी लिखा है |