बॉलीवुड सितारों के लिए एक से ज्यादा बार शादी करना बड़ी बात नहीं होती और आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में बताने वाले हैं जिनकी पहली और दूसरी शादी फ्लॉप साबित हुई तो इन्होंने तीसरी और चौथी शादी भी रचा ली तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है
संजय दत्त
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त का नाम इस लिस्ट में शामिल है और संजय दत्त ने अब तक अपनी जिंदगी में तीन शादियां रचाई है जिसमें से रिचा शर्मा के साथ संजय दत्त ने पहली शादी रचाई थी लेकिन ब्रेन ट्यूमर की वजह से रिचा शर्मा बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई और रिचा शर्मा के गुजर जाने के बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लई के साथ की लेकिन इनकी शादी भी ज्यादा लंबी टिक नहीं पाई जिसकी बात इन्होंने तीसरी शादी मान्यता दत्त के साथ की है और आज संजय दत्त मान्यता के साथ बहुत खुशी से अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं|
करण सिंह ग्रोवर
बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता करण सिंह ग्रोवर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और करण सिंह ग्रोवर भी शादी के मामले में ज्यादा बार अनलकी ही रहे हैं और करण सिंह ग्रोवर ने अब तक 3 शादियां रचाई है जिसमें से पहली शादी करण ने श्रद्धा निगम के साथ की थी और इनकी शादी 1 साल भी नहीं चली और महज 8 महीने के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद करण सिंह ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अदाकारा जेनिफर विंगेट के साथ शादी के बंधन में बंध गए लेकिन इनकी ये शादी भी महज २ साल के अंदर ही टूट गयी और फिर करण ने बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बोल्ड अदाकारा बिपाशा बसु को अपनी तीसरी पत्नी बनाया है और आज इन दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं और इस शादी से करण और बिपाशा दोनों बेहद खुश हैं|
सिद्धार्थ रॉय कपूर
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ राय कपूर ने भी अपनी लाइफ में तीन शादियां रचाई है जिसमें से बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी है और इन्होंने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त से किया था लेकिन कुछ समय के बाद इन दोनों का रिश्ता टूट गया और फिर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने दूसरी शादी टीवी प्रोड्यूसर के साथ रचाई थी लेकिन इनकी यह दोनों ही शादियां फ्लॉप साबित हुई|
लकी अली
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर महमूद के बेटे लकी अली ने भी अब तक अपनी लाइफ में तीन बार शादी की है जिसमें से पहली शादी लकी अली ने मेघन जेन मकक्लियरी के साथ की थी और दूसरी शादी इनाया नाम की एक लड़की से रचाई थी लेकिन इनकी दूसरी शादी भी फ्लॉप साबित हुई जिसके बाद लकी अली ने ब्रिटिश की ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ के साथ 52 साल की उम्र में तीसरी शादी की है|
कबीर बेदी
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कबीर बेदी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और 75 साल के कबीर बेदी ने एक या दो नहीं बल्कि कुल 4 शादी रचाई है जिसमें से पहली शादी कबीर बेदी ने प्रोतिमा बेदी से की थी ,दूसरी शादी ब्रिटिश मूल की फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रीज के साथ और तीसरी शादी निक्की बेदी के साथ रचाई पर इनकी यह तीनों ही शादियाँ नाकामयाब साबित हुई जिसके बाद 70 साल की उम्र में कबीर बेदी ने चौथी शादी परवीन दोसांझ के साथ करके अपना घर बसा लिया|
विधू विनोद चोपड़ा
फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और विधु विनोद चोपड़ा ने भी अपनी लाइफ में अब तक तीन शादियां रचाई है जिसमे से इनकी पहली पत्नी का नाम रेनू सलूजा था और दूसरी पत्नी का नाम शबनम सुखदेव था लेकिन यह दोनों ही शादियां फ्लॉप साबित होने के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने तीसरी शादी अनुपमा चोपड़ा के साथ रचाई है |
विनोद मेहरा
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विनोद मेहरा की बात करें तो इन्होंने भी अपने जिंदगी में चार बार शादी रचाई थी जिसमें से विनोद मेहरा ने पहली शादी मीना ब्रोका के साथ की थी जो की विनोद मेहरा की मां की पसंद थी और इसके बाद दूसरी शादी विनोद मेहरा ने खुद से 16 साल छोटी बिंदिया गोस्वामी के साथ की और इसके बाद तीसरी शादी विनोद मेहरा ने किरण के साथ रचाई लेकिन विनोद मेहरा की यह तीनों ही शादियां असफल साबित हुई जिसके बाद इन्होंने चौथी शादी गुपचुप तरीके से बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रेखा के साथ रचाई थी लेकिन विनोद मेहरा की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था और इस वजह से विनोद मेहरा और रेखा एक दूसरे से अलग हो गए|
किशोर कुमार
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार ने भी अपनी लाइफ में 4 शादी रचाई थी और इनकी पहली पत्नी का नाम रूमा गुहा था ,दूसरी शादी किशोर कुमार ने बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला के साथ की थी लेकिन मधुबाला के बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ जाने के बाद किशोर कुमार ने तीसरी शादी अभिनेत्री योगिता बाली से की लेकिन यह तीनों की शादियां फ्लॉप साबित होने के बाद किशोर कुमार ने चौथी शादी लीना चंद्रावरकर के साथ की थी |