बहन ईशा सनी देओल से 24 साल है छोटी ,तो वही पूजा भट्ट है आलिया से 21 साल बड़ी,ये 6 स्टार किड्स अपने सिबलिंग से शेयर करते है बड़ा ऐजगैप

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स का हमेशा से ही बोलबाला रहा है | बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में बहुत से ऐसे स्टार किड मौजूद है जोकि सिनेमा इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं| वही बॉलीवुड में बहुत से बहुत से स्टार किड ऐसे भी है जिनके बीच भाई बहन का रिश्ता है और आज के अपने इस लेख में हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही भाई बहनों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनके बीच उम्र में बड़ा फांसला है और ये स्टार किड एक दूजे के साथ लंबा एज गैप शेयर करते हैं तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार किड का नाम

पूजा भट्ट -आलिया भट्ट

 

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट और आलिया भट्ट का नाम इंडस्ट्री की मोस्ट पोपुलर बहनों की जोड़ी में शुमार है |इन दोनों बहनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर एक बड़ा मुकाम हांसिल किया है और वही असल जिंदगी में भी ये दोनों बहने एक दूजे संग बेहद ही खास और स्ट्रोंग बोन्डिंग शेयर करती है |आपको बता दे आलिया और पूजा एक दुसरे के साथ बड़ा ऐज गैप भी शेयर करती है और पूजा भट्ट अपनी बहन आलिया से उम्र में 21 साल बड़ी है |

आर्यन खान – अबराम खान

इस लिस्ट में अपना नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान छोटे बेटे अबराम खान का शामिल है| आपको बता दें आर्यन खान और अबराम खान के उम्र में बड़ा अंतर है और अबराम खान अपने बड़े भाई आर्यन खान से उम्र में 16 साल छोटे हैं| वही आर्यन खान अपने छोटे भाई अबराम खान से बेहद प्यार करते हैं और यह दोनों भाई एक दूसरे के साथ बेहद ही खास और स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं|

सनी देओल – ईशा देओल

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल और बेटी ईशा देओल की उम्र में भी बड़ा फासला है और सनी देओल अपनी बहन ईशा देओल से उम्र में 25 साल बड़े हैं| बता दे सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बड़े बेटे हैं और वही ईशा देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी है| सनी देओल भी अपनी स्टेप सिस्टर ईशा देओल से बेहद प्यार करते हैं और उनके साथ खास बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं|

शाहिद कपूर – इशान खट्टर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनके भाई इशान खट्टर भी एक दूसरे के साथ बड़ा एज गैप शेयर करते हैं| शाहिद कपूर अपने भाई इशान खट्टर से उम्र में 15 साल बड़े हैं और यह दोनों भाई भी एक दूसरे के साथ बेहद स्पेशल और स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं|

सारा अली खान – तैमुर

लिस्ट में अगला नाम सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और सौतेले भाई तैमूर अली खान का भी शामिल है| तैमूर अली खान अपनी बड़ी बहन सारा अली खान से पूरे 21 साल छोटे है और वही सारा अली खान अपने लिटिल ब्रदर तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान से बेहद प्यार करती है और खास बॉन्डिंग भी शेयर करती हैं|

अर्जुन कपूर – ख़ुशी कपूर

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी बहन खुशी कपूर से उम्र में 16 साल बड़ी है और वह अपनी दोनों स्टेप सिस्टर जानवी कपूर और खुशी कपूर से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें अपनी सगी बहनों की तरह मानते हैं|

सलमान  -अर्पिता खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जान उनकी बहन अर्पिता खान में बसती है और सलमान खान अपनी बहन अर्पिता से कितना प्यार करते हैं यह हमें बताने की जरूरत नहीं है| सलमान खान और अर्पिता खान के उम्र में भी बड़ा फैसला है और सलमान खान अपनी बहन अर्पिता से उम्र में 24 साल बड़े हैं|

 

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड