कभी 90 के दशक में चलता था इन खूंखार विलेन का डंका, लेकिन आज दिखते है बेबस और लाचार

80 और 90 का दशक वह दौर था जब फिल्मो में एक खूंखार विलन की भी उतनी ही जरूरत होती थी जितनी की एक खूबसूरत हीरो की. इस दौर में विलन को बहुत खूंखार और डरावना बनाया जाता था. इन विलन का किरदार इतना जबरदस्त होता था की दर्शको के दिमाग में उनकी ऐसी ही छवि बन जाती थी. उस ज़माने के विलन आज कंही खो से गए है. ये कभी कभार ही नजर आते है. आये एक नजर डालते है उस ज़माने की विलन पर जो आज एकदम बेबस और लाचार से दिखाई देते है.

शाकाल

शाकाल जैसा खूंखार किरदार निभाने वाले कूलभूषण निजी जिंदगी में बेहद सरल और सौम्य कलाकार माने जाते हैं।  शाकाल को उस समय सबसे हाईटेक विलन के रूप में दिखाया गया था. उनका खुद का शार्क वाला पूल था। टेबल घूमती थी। वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग से वो बाते किया करते थे। खरबंदा अब 74 साल के हो चुके हैं,चेहरे पर बुढ़ापे का कब्जा हो चुका है, चलने के लिए छड़ी का इस्तेमाल करने लगे हैं  उनकी आखिरी फिल्म साल 2016 में आई थी.

प्रेम चोपड़ा

बॉलीवुड में वैसे तो आपने कई विलेन्स को देखा होगा लेकिन इनमे से ज्यादा खूंखार और खतरनाक विलेन हैं। बॉलीवुड में प्रेम चोपड़ा ने करीब 380 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से करीब 250 रेप सीन शामिल हैं।। शातिर सरपंच से लेकर खतरनाक डॉन तक की भूमिकाओं में प्रेम चोपड़ा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है। अब वो 81 साल के हो चुके हैं। लेकिन फिल्मों में अभी भी सक्रिय है। अभी मार्च के महीने में उनकी फिल्म जीना इसी का नाम है रिलीज हुई थी. प्रेम चोपड़ा के सबसे फेमस डायलाग है जो आज भी बच्चे बच्चे की जुबान पर है. यह डायलाग है “प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा”.

 

लोटिया पठान

बीते जमाने के विलेन जीवन के बेटे किरण कुमार ने 90 के दशक में तेजाब, खुदा गवाह जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया। 1988 में फिल्म तेजाब में लोटिया पठान का किरदार निभाने वाले किरण कुमार का ये  रोल इतना फेमस हुआ की लोग इन्हें इसी नाम से जानने लगे. किरण का जन्म 1971 में हुआ था. अब उनका फोकस क्लासिक सिनेमा पर रहता है। बमुश्किल वो किसी बड़ी फिल्म में दिखाई देते हैं। बड़े बैनर की बात करें तो उन्हें पिछले दिनों ब्रदर्स में देखा गया था, जिसमें वो पीटर का किरदार निभाते दिखे थे।

गुज्जर सिंह

बॉलीवुड का एक ऐसे दिग्गज कलाकार जिसने अपने निगेटिव किरदार के बदौलत सभी के दिलो में अपना खौफ पैदा कर दिया था। फिल्म मेला में गुज्जर सिंह का किरदार में नजर आने वाले  टीनू शर्मा सिर्फ एक्टिंग के लिय नहीं जाने जाते  बल्कि ये तो एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्शन, प्रोड्यूसर और राइटर जैसे काम भी करते थे। टीनू शर्मा आजकल टीवी पर काम करते है लेकिन यंहा वे गुज्जर सिंह जैसे खूंखार तो बिल्कुल नही लगते.

जीतू शर्मा

सोल्जर और बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिकाओं में नजर आ चुके अभिनेता जीतू वर्मा को-एक्टर के तौर पर बहुत सी फिल्मो में काम किया है। फिल्मों में अभी तक सक्रिय थे लेकिन अप्रैल में उन पर हमला हुआ जिसमें उनकी आंख को काफी चोट लगी।चोट लगने से पहले वो सन ऑफ सरदार में देखे गए थे। वैसे जीतू वर्मा एक्टिंग के अलावा, बॉलीवुड के लोगों को हॉर्स राइडिंग भी सिखाते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड