बॉलीवुड फिल्मों में प्रेम कहानियों का बहुत महत्व है और इन फिल्मों में जो भी प्रेम कहानियां दिखाई जाती है उन्हें बहुत ही शिद्दत से बनाया जाता है ताकि दर्शकों को यह प्रेम कहानियां पसंद आए| वही प्रेम कहानियों पर बनी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई है और बॉलीवुड में इस तरह की कई प्रेम कहानी फिल्मों का बहुत ही शानदार इतिहास रहा है|
वही इन फिल्मों में शूटिंग के दौरान कई सितारों को उनके जीवन का हमसफर मिल गया और शूटिंग सेट पर ही इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर, धर्मेंद्र, अजय देवगन, रणवीर सिंह और अभिषेक बच्चन तक कई इन सितारों को शूटिंग के दौरान ही प्यार हुआ था जिसके बाद इन्होंने अपने को स्टार को अपना जीवनसाथी बनाकर उनके साथ आज खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं| तो आइए जानते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे ही मोस्ट पॉपुलर कपल्स के बारे में जिनका प्यार फिल्म के सेट पर परवान चढ़ा था
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
एक लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर और लोकप्रिय कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का शामिल है और इन दोनों की लव स्टोरी फिल्म के सेट पर ही शुरू हुई थी| जया बच्चन और अमिताभ बच्चन पहली बार फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले थे और यहीं से इन दोनों की दोस्ती हुई इसके बाद साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म जंजीर में यह दोनों एक दूसरे के साथ नजर आए और इन दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन काफी ज्यादा सुपरहिट साबित हुई थी और असल जिंदगी में भी यह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे| वही फिल्म जंजीर के सुपरहिट होने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंध गए|
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का शामिल है और इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत भी शूटिंग के दौरान हुई थी| बता दे फिल्म शोले में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी खूब जमी थी और वही शूटिंग के दौरान ही यह दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे और इसके बाद धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में पूरी तरह दीवानी हो चुके थे जिसके बाद इन दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया|
अजय देवगन और काजोल
बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इन दोनों की प्रेम कहानी भी फिल्म के सेट पर ही शुरू हुई थी| अजय देवगन और काजोल पहली बार एक दूसरे से फिल्म हलचल के सेट पर मिले थे और यही से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा| इसके बाद इन दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया और आज अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर और रोमांटिक कपल्स में से एक हैं|
सैफ अली खान और करीना कपूर
लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान और करीना कपूर का शामिल है| इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म टशन के सेट पर हुई थी और यही से इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी| इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद साल 2012 में सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ शादी रचा ली और आज यह दोनों 2 बच्चों के पेरेंट्स बन खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं|
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म बंटी और बबली के सेट पर हुई थी और वही इस फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग कजरारे के दौरान इन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई| इसके बाद फिल्म गुरु के सेट पर इन दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई जिसके बाद दोनों ने ब्याह रचा कर एक दूसरे को अपना हमसफर बना लिया|
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और यह दोनों इंडस्ट्री के पावरफुल कपल के रूप में जाने जाते हैं| दीपिका और रणबीर फिल्म रामलीला के सेट पर एक दूसरे से मिले थे और यही से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी| इसके बाद साल 2018 में दीपिका और रणवीर विवाह बंधन में बंध गए|