Howdy Modi जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही थी और कल पूरे दुनियाभर की नजरें इसपर टिकी थी, हो भी क्यों न पीएम मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं जो कुछ भी कर सकते हैं, पीएम मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया। जिसका साक्ष्य दुनिया बनी इतना ही नहीं जितना इस कार्यक्रम को लेकर अपने देश की आम जनता उत्सुक थी उतना ही बॉलीवुड के सितारे भी उत्सुक थें, तभी तो बीजेपी नेता और मोदी समर्थकों के साथ साथ बॉलीवुड हस्तियां भी मोदी के इस भाषण की मुरीद हो गई हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों जैसे सलमान खान, अभिनेता अनुपम खेर, करण जौहर, ऋषि कपूर हर कोई मोदी का गुणगान कर रहा है। वहां ह्रयूस्टन में चल रहे प्रोग्राम के बाद सलमान खान जिनको इंडस्ट्री का दबंग खान भी कहा जाता है उन्होने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ सलमान ने ट्वीट किया, ‘2 देशों के बीच हुई इस महान साझेदारी की ओर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप को टैग भी किया है।
इतना ही नहीं इसके साथ ही फिल्मनिर्माता करण जोहर ने भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर ट्वीटर पर ट्वीट किए। उन्होंने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की और काफी इंप्रेस दिखाई दिए। साथ ही दूसरे ट्वीट में करण जौहर ने लिखा- ‘भारत और दुनिया भर में रह रहे भारतीय लोगों के लिए ये गर्व का पल है। पीएम मोदी ने क्या शानदार भाषण दिया…प्रेसीडेंट ट्रंप भी हैरान रह गए जब वहां मौजूद लोगों ने पीएम मोदी को चीयर किया।’
सलमान खान और करण जौहर के अलावा अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, मधुर भंडारकर, ऋषि कपूर, एकता कपूर, रणदीप हु्ड्डा, रवि किशन ने भी पीएम मोदी के यूएस दौरे पर कई ट्वीट किए। इससे साफ समझ आता है कि देश की आम जनता ही नहीं बल्कि इसके अलावा अन्य कई बड़ी हस्तियां जो कि बॉलीवुड में मौजूद हैं वो पीएम मोदी की फैन है। जहां इन सितारों की फैन दुनिया है वहीं ये पीएम मोदी के फैन हैं।
जानकारी के लिए बताते चलें कि इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया। गौर करने वाली बात तो ये थी कि इस दौरान वहां उस स्टेडियम में मौजूद लगभग 50,000 लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद और कई दिक्कतों को लेकर भी बात की।
वहीं पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें अद्भुत और अकल्पनीय बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के सच्चे दोस्त हैं। ऐसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी की तारीफ की। ये वाकई में एक बेहद ही शानदार व अद्भुत दृश्य था। पीएम मोदी जब से सत्ता में आए हैं हम भारतीयों की पहचान और ज्यादा अच्छी होती जा रही है। विदेशों में भी हमारी छवि बदल रही है।