बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने आए हर इंसान का सफर इतना आसान नहीं होता, जितना की देखने में लगता है। इंडस्ट्री में कदम रखने वाले लोगों को भाषा से लेकर उनके लहजे से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस परेशानी से निपटने के लिए फिल्म निर्माता-निर्देशक डायलॉग्स बोलने के लिए अन्य कलाकारों या फिर अभिनेत्रियों की मदद लेते हैं। तो आइए जानिए उन अभिनेत्रियों के बारे में खास, जो डेब्यू फिल्म में दे चुकी हैं अपनी आवाज।
प्रीति जिंटा
डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भले ही अब फिल्मी लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में प्रीति ने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म ‘सोल्जर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म में एक अनमैरिड टीनेज प्रेग्नेंट का किरदार निभाया था। यह फिल्म ‘क्या कहना’ थी। आप में से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि इस फिल्म में प्रीति की ओरिजिनल आवाज नहीं थी, बल्कि उनकी आवाज को डब किया गया था।
बिपाशा बसु
इस लिस्ट में अभिनेत्री बिपाशा बसु ने का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अब्बास मस्तान की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘अजनबी’ से की थी। इस फिल्म में बिपाशा ने नेगेटिव किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में उनके डायलॉग्स भी डब किए गए थे।
जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीलंकाई क्वीन जैकलीन फर्नांडिस ने साल 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ से डेब्यू किया था। उनकी भी इस फिल्म में ओरिजनल आवाज नहीं थी, बल्कि डब की गई थी। इसके अलावा फिल्म मर्डर 2 और हाउसफुल 2 में भी जैकलीन के डायलॉग्स डब किए गए थे। इन फिल्मों में जैकलीन के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था।
नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी ने साल 2011 में फिल्म ‘रॉकस्टार’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में नरगिस ने हीर कौल नाम की लड़का का किरदार निभाया था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। लेकिन फिल्म में नरगिस के डायलॉग्स किसी और की आवाज से डब किए गए थे।
रानी मुखर्जी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने जब अपने अभिनय करियर की शुरुआत की तो उनकी आवाज काफी भारी थी। इस कारण फिल्ममेकर्स उनकी ओरिजनल आवाज की जगह डबिंग करवाते थे। साल 1998 में आई फिल्म गुलाम में भी रानी की आवाज को डब करवाया गया था। उस वक्त फिल्म मेकर्स और आमिर खान को रानी की आवाज पर भरोसा नहीं था, इसलिए उनकी आवाज डब करवाई गई थी।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा।इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड किंग शाहरुख खान नजर आए थे। बता दें कि इस फिल्म में दीपिका की आवाज को कहीं-कहीं डब किया गया था, तांकि उनकी आवाज को ग्रेसफुल बनाया जा सके।