सुपरस्टार एक्ट्रेसेस की ये बेटियां लाख कोशिश के बाद भी रही फ्लॉप, लिस्ट है काफी लम्बी

बॉलीवुड में स्टार किड्स को लॉन्च करना एक परंपरा बन चुकी है। इतने सालों में कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने बच्चों को पैसा लगाकर लॉन्च किया है। लेकिन हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती है। ऐसे में कुछ स्टार सफल हुए हैं तो कुछ असफल भी हुए हैं। ऐसे में आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी माओं ने तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया लेकिन वह अपनी माओं की तरह सफल नहीं हो पाई और फ्लॉप अभिनेत्री बन कर रह गई। बता दें कि बॉलीवुड में हेमा मालिनी (Hema Malini), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) से लेकर तनुजा (Tanuja ) और माला सिन्हा (Mala Sinha) अपने जमाने की सुरस्टार एक्ट्रेस रही हैं। हालांकि इन सभी बड़ी एक्ट्रेस की बेटियों का करियर इनकी तरह सफल नहीं रहा। ऐसे में जानते हैं और भी अन्य अभिनेत्रियों के बारे में।

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के साथ शादी की थी। उनकी बेटी सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में शाहिद कपूर के साथ ‘दिल मांगे मोर’ फिल्म से की थी। इस फिल्म के बाद सोहा अली खान को वर्ष 2006 में रंग दे बसंती फिल्मों में देखा गया था। हालांकि सोहा अली खान को कई और अन्य फिल्मों में भी देखा गया। लेकिन उनकी हर फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

वर्ष 1960 से 1970 के दशक में तनुजा बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री में शुमार होती थी। अपने जमाने में तनुजा ट्रेडिशनल अभिनेत्रियों से हटकर एक बिंदास अभिनेत्री के रूप में पहचान बना कर उभरी थी। उनकी दो बेटियां हैं। अभिनेत्री काजोल और तनीषा। जहां काजोल बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल हुई और एक बड़ी एक्ट्रेस बनकर उभरी। वही उनकी छोटी बेटी तनीषा कुछ फिल्मों में नजर आई है। लेकिन वह अपनी एक्टिंग का जादू लोगों पर नहीं चला पाई और वह फ्लॉप साबित हुई। तनीषा बिग बॉस का भी हिस्सा रहीं लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई और वहां से भी आउट हो गई थी। वह फिल्मी दुनिया छोड़ अब मुंबई में रहती है।

रिया सेन और राइमा सेन की मां मुनमुन सेन खुद भी एक स्टार किड थी। वह लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन की बेटी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुनमुन और सुचित्रा सेन का काफी बड़ा नाम है। वही मुनमुन की दोनों बेटियों का बॉलीवुड करियर काफी निराशाजनक रहा है। बता दें कि रिया को अश्मित के साथ एमएमएस स्कैंडल के लिए काफी ज्यादा याद किया जाता है।

माला सिन्हा अपने समय की सबसे बड़ी एक्ट्रेस मानी जाती थी। बॉक्स ऑफिस पर उनकी कई फिल्मों ने शानदार व्यापार किया। कहा जाता है कि माला सिन्हा को उनके समय में मुंह मांगी फीस मिलती थी। उनकी फिल्में लगते से ही सुपरहिट हो जाया करती थी। माला सिन्हा ने भी अपनी बेटी प्रतिभा सिन्हा को फिल्मों में लांच किया। हालांकि प्रतिभा सिन्हा फिल्मों में आने के बाद अपने निजी जिंदगी और प्रोफेशनल जिंदगी के बीच बैलेंस नहीं बिठा पाई और कुछ ही फिल्मों के बाद वह फ्लॉप हो गई। प्रतिभा लंबे समय से बॉलीवुड और लाइमलाइट से कोसों दूर है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड