गुजरे जमाने की सुपरस्टार धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने दमदार अभिनय से हिंदी सिनेमा जगत में अपनी तगड़ी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं और वही बात करें धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल की तो बॉबी देओल अपने अभिनय करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है और वही बॉबी देओल अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं और आज हम बात करने वाले हैं बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा के बारे में जोकि बिजनेसमैन देव आहूजा की बेटी है ।
बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या आहूजा के साथ शादी रचाई थी और आज इस कपल के दो बेटे भी हैं जिनमें से इनके बड़े बेटे का जन्म साल 2002 में हुआ था और उसका नाम बॉबी देओल और तान्या देओल ने आर्यमान देओल रखा है तो वहीं दूसरे बेटे का जन्म साल 2006 में हुआ था और इस कपल ने अपने छोटे बेटे का नाम धरम सिंह देओल रखा है और वही बॉबी देवल और तान्या देओल के दोनों ही बेटे दिखने में बेहद ही क्यूट नजर आते हैं और अक्सर ही बॉबी देओल अपने बेटों के साथ मेरे पोस्ट करते रहते हैं।
वही बात करें बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल की तो तान्या एक स्टार वाइफ होने के बावजूद भी खुद को फिल्मी दुनिया से कोसों दूर ही रखती हैं और वह एक सफल सफल बिजनेसमैन बन चुकी है और तान्या देओल ने फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का ‘द गुड अर्थ’ नाम से बिजनेस कर रही है और वही तान्या देओल अपने इस बिजनेस से काफी ज्यादा नाम और शोहरत भी कमा रही हैं और वही तान्या के क्लाइंट बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे भी बन चुके हैं।
बात करें बॉबी देओल और तान्या देओल की लव स्टोरी की तो दोनों की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है और बॉबी देओल की पहली मुलाकात तान्या देओल से एक रेस्टोरेंट में हुई थी जहां पर बॉबी देओल अपने कुछ दोस्तों के साथ चाय पीने गए थे और उसी रेस्टोरेंट में तान्या देओल भी पहुंची थी और तान्या को देखते ही बॉबी देओल को उनसे पहली नजर वाला प्यार हो गया और फिर बॉबी देओल किसी भी तरह से तान्या का कांटेक्ट डिटेल निकलवा कर उन्हें कॉल किया और उनसे मिलने की इच्छा जताई और जब तान्या देओल भी इस बात के लिए राजी हो गई तब बॉबी देओल उन्हें पहली बार उसी रेस्टोरेंट में डेट पर ले गए जहां पर इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।
वही तान्या देओल को बॉबी देओल के घर वालों ने भी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया और दोनों की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई और आज बॉबी देओल तान्या देओल के साथ अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और तान्या देओल एक सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छी होम मेकर भी हैं और वह अपने परिवार और बिजनेस दोनों को ही बखूबी संभालती हैं।
वही तान्या देओल खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को भी कड़ी मात देती है और वो दिखने में बेहद खुबसूरत और ग्लैमरस नजर आती है |