इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में रियलिटी शोज का बोलबाला है. वही बात अगर सबसे बड़े रियलिटी शो की करें तो इन दिनों कलर्स टीवी पर बिग बॉस सीजन 15 प्रसारित किया जा रहा है जो कि अच्छी खासी सुर्खियां बटोरता भी नजर आ रहा है. बता दें कि इस बार के सीजन में कई बेहतरीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है जिनमें से तेजस्वी प्रकाश भी एक हैं. बता दे कि तेजस्वी प्रकाश को ‘स्वरागिनी’ सीरियल से पहचान मिली थी और अब वह बिग बॉस में हिस्सा लेकर अपने चुलबुले और अतरंगी में अंदाज़ से सबका दिल जीत रही हैं. शो में वह सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नजर आ रही है साथ ही दर्शकों को भी एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. शो के दौरान उनकी सबसे अच्छी बोंन्डिंग करण कुंद्रा के साथ देखने को मिल रही है जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. वह कैमरा के सामने अक्सर खाली बैठे या फिर किसी कोने में सोती हुई देखी जाती हैं या फिर किसी ना किसी कंटेस्टेंट से हंसी मजाक करती नजर आती हैं.
तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस भी उनकी बातों के चलते बीच में जवाब देते रहते हैं. वहीँ बीते दिनों शो में कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर से तेजस्वी प्रकाश को चर्चा में लाकर खड़ा कर दिया है. दरअसल बीते एपिसोड में तेजस्वी गार्डन एरिया में प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के साथ बैठी नजर आई थी जहां पर वह अपने बीते दिनों की यादों को ताजा कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कई तरह के खुलासे किए जिन्हें अब तक अपने दिल में राज की तरह समा कर बैठी हुई थी. तेजस्वी के इन खुलासों का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता देखने को मिल रहा है फैन्स इन की कहानी को सुनकर भावुक हो रहे हैं.
बता दे कि तेजस्वी का जो वीडियो वायरल हुआ है वह लगभग 2:15 मिनट का है जिसे तेजस्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में जहां एक तरफ शमिता प्रतीक को कहती है कि वह भारत में 6 महीने से ज्यादा नहीं रह सकती हैं और कहती हैं कि उनके पिता n.r.i. हैं उनके पास यूएई की रेजीडेंसी और नागरिकता भारत की है इस वजह से वह भारत में 6 महीने से ज्यादा नहीं रह सकती है हालांकि अब उन्होंने ऐसा रूल हटवा दिया है. उनकी इस बात को सुनकर प्रतीक चौक जाते हैं तो वही उनका जवाब देते हुए तेजस्वी कहती हैं कि वह भी यूएई की ही नागरिक है लेकिन उनके पास नागरिकता भारत की है इसलिए उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है.
View this post on Instagram
आगे बातचीत करते हुए तेजस्वी ने एक किस्सा शेयर किया और बताया कि ‘एक बार जब शूटिंग चल रही थी तो मैं सुबह जाकर शाम को वापस आई क्योंकि 6 महीने पूरे हो चुके थे और मुझे इंडिया से बाहर जाकर दोबारा वापस आना था.’ उनकी इस बात पर शमिता उनकी मां के बारे में पूछती है कि, ‘फिर तुम्हारी मां तो यही रहती होंगी?’ तो एक्ट्रेस बताती है कि ‘जब मेरी मां की मेरे पापा से शादी हुई थी तो शादी के 1 हफ्ते के बाद ही मेरे पिता दुबई के लिए चले गए थे.’ आगे तेजस्वी ने बताया कि, “अरेंज मैरिज के चलते मेरे पापा डेढ़ साल तक वापस नहीं आए थे जिसके बाद सारे रिश्तेदार मम्मी को यही कहते थे कि उसके पिता उसने धोखा देकर चले गए हैं और वापस नहीं लौटने वाले हैं या फिर शादी करके भाग गए हैं. इन सब बातों से मम्मी काफी परेशान हो गई थी. हालांकि मम्मी पापा एक दूसरे को लेटर लिखा करते थे और पापा उन्हें वक्त बताते थे कि पीसीओ पर तब आ जाना मैं कॉल करूंगा. हालांकि तब आईएसडी कॉल महंगी होती थी इसलिए काफी टेंशन की बात होती थी.” तेजस्वी ने आगे बताया कि एक डेढ़ साल बाद पापा सब कुछ सेटल कर के वापस आ गए थे हमने एक नया घर लिया बढ़िया सी कार खरीदी और मम्मी को पापा साथ लेकर फिर चले गए और सब खुश हुए इसके बाद जाकर वह में दुनिया में आई.