बड़े पर्दे की तरह छोटे पर्दे का जलवा भी कुछ कम नही है, यहां पर भी कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं जो रियलिटी शो को होस्ट करते हैं और उसकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही शो के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत पॉपुलर है और इसे होस्ट करते हैं सलमान खान, दरअसल हम बात कर रहे हैं सबसे मशहूर व विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की। जिसका 13 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी शो को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज हैं। इससे पहले जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘इस बार बिग बॉस में टाइम फिसलेगा लाइक रेत। चार हफ्तों में होगा फिनाले,पता चलेगी सितारों की फेथ लेकिन पहला फिनाले सिर्फ अंगड़ाई है, बाकी आगे चढ़ाई है।
दरअसल हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आने वाले शो का तीसरा प्रोमो रिलीज किया है जिसके साथ ही साथ यह भी आधिकारिक घोषणा की गई है कि शो 29 सितंबर से शुरू होने वाला है। इससे पहले भी चैनल ने इस शो के प्रोमो को लॉन्च किया था, वहीं इस नए प्रोमो में सलमान खान आपको एक शैफ के रूप में खिचड़ी पकाते हुए दिखेंगे जिसमें वो रायता फैलाने की बात कर रहे हैं। शो के चौथे प्रोमो से एक बात साफ हो गई कि इस सीजन में भी ‘रायता’ फैलने वाला है। इससे पहले सामने आए तीनों प्रोमोज में भी भाईजान ने ये हिंट दी थी कि हर सीजन की तरह बिग बॉस सीजन 13 भी टेढ़ा होने वाला है।
वैसे बताया जा रहा है कि इस बार का बिग बॉस पहले सीजन्स से ज्यादा ग्रैंड होने वाला है, क्योंकि इस बार शो में कई सारे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। हालांकि आए दिन कलर्स की तरफ से लगातार शो को लेकर नए खुलासे किए जा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस सीजन 13’में सिर्फ सेलिब्रिटीज ही हिस्सा लेंगे। इससे पहले वाले सीजन में कॉमन पर्सन हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन इस बार शो का फॉर्मेट फिर बदला गया है। अब देखना ये है कि आखिर इस बार वाला शो लोगों को कितना इंटरटेन करता है।
बिग बॉस को लेकर लोगों में इतना क्रेज देखने के पीछे की एक वजह ये भी बताई जाती है कि इसे सलमान खान होस्ट करते हैं। सलमान की फैन फॉलोविंग का तो आप सभी को पता ही होगा। इसके साथ साथ आए दिन इस शो में जबरदस्त विवाद व चैलेंज देखने को मिलता है जो लोगों को हर दिन इंटरटेन करता है। तभी तो इसके 13 वां सीजन को लेकर भी लोग उतना ही उत्सुक हैं।
कलर्स चैनल के इस ट्वीट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान के शो बिग बॉस शो में आने वाले सेलेब्स या नए ट्विस्ट्स की घोषणा के साथ शो की तारीख का खुलासा भी हो सकता है इसलिए ट्वीट में इंतजार की घड़ी खत्म होने की और इशारा किया गया है। खबरें है कि बिग बॉस सीजन 13 में गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह कंटेस्टेंट होंगी। खबरों के अनुसार आरती ने शो को हां कह दी है। आरती सिंह ससुराल सिमर का, उतरन और उड़ान जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकीं हैं।