देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी ‘टी सीरीज ‘के चेयरमैन और एमडी भूषण कुमार और उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार देश के सबसे पॉपुलर और अमीर सेलिब्रिटीज में से एक है | भूषण कुमार टी सीरीज कंपनी के मालिक होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है और उन्हें म्यूजिक किंग के नाम से भी जाना जाता है| भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार भी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं और इन दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है|
भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार ने 13 फरवरी साल 2005 में शादी रचाई थी और इन दोनों की शादी जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर में बेहद ही सादगी भरे अंदाज में संपन्न हुई थी| भूषण कुमार और दिव्या एक बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं और उनके बेटे का नाम रूहान कुमार है जो कि 9 साल के हो चुके हैं| वही दिव्या खोसला कुमार अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी में स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग ‘ओबरॉय स्काई गार्डन्स’ में रहती है और आपको बता दें दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार का लैविश पेंटहाउस इसी बिल्डिंग के 21 वें मंजिल पर स्थित है जहां से मुंबई शहर का नजारा देखते ही बनता है|
भूषण कुमार और दिव्या खोसला का घर किसी राजमहल से कम नहीं लगता और इनके घर के हर कोने में विलासिता झलकती है| बता दे दिव्या खोसला कुमार ने अपने खूबसूरत आशियाने को कुछ इस तरह सजाया है कि घर का इंटीरियर उनके पति भूषण कुमार के म्यूजिक किंग स्टेटस को काफी हद तक परफेक्टली मैच भी करता है|
दिव्या और भूषण कुमार के इस आशियाने में दुनिया भर की तमाम सुख सुविधाएं मौजूद है और घर में ऐशो आराम की कोई भी कमी नहीं है| दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार का यह आशियाना 4 मंजिल में फैला हुआ है और इनका यह घर बाहर से जितना भव्य नजर आता है अंदर से उतना ही ज्यादा खूबसूरत और हवादार है|
इस कपल के घर में पहले फ्लोर पर लिविंग रूम और किचन बनाया गया है और दूसरे फ्लोर पर बेडरूम है और बेटे रूहान का भी बेडरूम, जिम, और प्लेरूम भी स्थित है| वही घर के फोर्थ फ्लोर पर इन्होंने बेहद खूबसूरत टेरेस गार्डन बनाया है| दिव्या और भूषण ने अपने घर का थीम ब्लैक एंड वाइट रखा है और इन्होंने घर का डेकोरेशन मोनोक्रोमेटिक थीम के अनुसार करवाया है|
दिव्या और भूषण कुमार के घर में डेकोरेशन के एक से बढ़कर एक एक्सपेंसिव सामान देखने को मिलते हैं जोकि इनके घर को काफी ज्यादा रॉयल लुक देता है| इस कपल के घर में जो फर्नीचर लगे हुए हैं वह सभी ‘मिलान’ की एक एग्ज़ीबिशन से मंगवाया गया है|
इनके घर में लगे सोफे और कुर्सियां सभी इटली से मंगाए गए हैं जिन पर बैठकर दिव्या खोसला कुमार अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करवाती है और सोशल मीडिया पर शेयर करती है| दिव्या खोसला कुमार की इन तस्वीरों में उनके घर की बेहतरीन झलक भी देखने को मिलती है|
दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार ने अपने इस आशियाने को खूबसूरत और एक्सक्लूसिव टच देने के लिए काफी मेहनत की है और वही इस कपल के घर में बेड से लेकर डाइनिंग टेबल तक सब कुछ बेहद आलीशान नजर आते हैं और घर में लगे झूमर इनके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं|
दिव्या खोसला कुमार के घर का बालकनी एरिया बेहद ही शानदार है जहां पर सूरज की रोशनी सीधे आती है और इनके घर से मुंबई शहर का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है| इस कपल ने अपने बेटे रूहान कि रूम को भी बेहद खूबसूरती से डेकोरेट करवाया है और बेटे के खेलने के लिए इन्होंने अपने घर में एक प्लेरूम भी बनवाया है|
दिव्या और भूषण कुमार के घर में भगवान का एक भव्य मंदिर भी है जहां पर सभी देवी देवताओं की खूबसूरत और भव्य मूर्तियां विराजमान है|
इनके घर के टेरेस में खूबसूरत गार्डन भी है जहां पर दिव्या अपने पति भूषण कुमार के साथ बैठकर चाय का लुफ्त उठाती है|
इन्होंने अपने घर में एक जिम भी बनवाया है जहां पर यह दोनों वर्कआउट करते हैं| कुल मिलाकर दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार के खूबसूरत आशियाने के हर कोने में भव्यता और विलासिता झलकती है और इनका घर किसी राजघराने से कम नहीं लगता|