500 रुपए लेकर मुंबई भागकर आए थे भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, आज हैं बेशुमार दौलत के मालिक

भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने नाम के झंडे गाड़ने वाले सुपरस्टार रवि किशन को आज किसी पहचान की जरुरत नही है। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि साउथ सिनेमा जगत में भी अपने अभिनय की अलग छाप छोड़ी। उनका नाम इतना ज्यादा पॉपुलर है कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा जगत का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है। लेकिन आज रवि किशन ऊचाईयों की जिन सीडियों पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि रवि किशन जब मुंबई आए तो उनके पास सिर्फ 500 रुपए ही थे। तो आज हम आपको बताएंगे रवि किशन के कड़े संघर्ष के बारे में खास।

संघर्ष में गुजरा बचपन

अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन का फिल्मी सफर आसान नहीं था। उन्हें बचपन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, उनके पिता एक डेरी चलाते थे और वो चाहते थे कि रवि उनके साथ काम में हाथ बटाएं। इसी कारण उनके पिता उन्हें अभिनय की दुनिया से दूर रखना चाहते थे। रवि किशन बचपन से ही अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते थे। रवि किशन का जन्म तो मुंबई में ही हुआ था लेकिन जब उनके पिता के काम का डेरी का काम बंद हो गया तो वो अपने गांव जौनपुर लौट गए।

मां ने 500 रुपए देकर भेजा मुंबई

रवि को बचपन से ही बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन बेहद पसंद थे। वो उन्हें इतना ज्यादा पसंद करते थे कि लगातार उनकी हर फिल्म को देखते थे। इस दौरान ही उनके अंदर भी अभिनय करने की इच्छा जागी और उन्होंने रामलीला में सीता का किरदार निभाना शुरु कर दिया। लेकिन उनके पिता को उनका अभिनय करना जरा भी गवारा नहीं था। इस बात का खुलासा अभिनेता ने खुद एक खास इंटरव्यू में किया था। उन्होंने खुलासा कर बताया कि अभिनय के शौक की वजह से उन्हें अपने पिता से कई बार मार खानी पड़ती थी। इस बीच जब उनके पिता नही माने तो 17 साल के रवि किशन मां से 500 रुपये लेकर मुंबई भाग आए। उन्होंने बताया कि मेरी मां ने मेरे सपनों को पूरा करने में हमेशा मेरा साथ निभाया। मां ने मुझे 500 रुपए दिए जिसके बाद में अपने सपनों के साथ मुंबई वापिस आया।

फिल्मी करियर की शुरुआत

जब रवि किशन वापस मुंबई आए तो वो उसी चॉल में रहे जहां वो अपने परिवार के साथ पहले रहते थे। इस दौरान उन्हें साल 1992 में बी-ग्रेड की फिल्म ‘पीतांबर’ में काम करने का मौका मिला। हालांकि इसके बाद भी उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा। इस बीच रवि किशन की किस्मत पलटी। उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम करने का मौका मिला। दरअसल, इस फिल्म में उनका छोटा सा किरदार था। उन्हें भूमिका चावला के मंगेतर का किरदार निभाना था। उनके छोटे से किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें मुक्ति, शेयर बाजार, अग्नि मोर्चा जैसी कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड