जिंदगी से हार चुकी महिला ने 6 लाख रुपये लोन लेकर शुरू किया था ये खतरनाक बिज़नस ,आज 4 करोड़ सालाना का होता है इनकम

यदि किसी काम को करने के लिए आपके मन में इच्छा शक्ति हो और आप पूरी मेहनत और लगन से उस काम को करने में जुट जाएं तो दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है और सफलता आपको जरूर मिलेगी| आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत और लगन से अपनी जिंदगी और अपनी किस्मत दोनों बदली है|

दरअसल जिस महिला कि हम बात कर रहे हैं उसके पति ने उसे बेरहमी से पीटा था जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए थे और अपने बच्चों के प्यार के दम पर जिंदगी व्यतीत कर रही थी और तभी मौत से जंग लड़ रही महिला की जिंदगी में एक उम्मीद की छोटी सी किरण नजर आई जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और आज महिला ने अपना करोड़ों रुपए का साम्राज्य स्थापित कर लिया है और बेहद ही आलीशान जिंदगी व्यतीत कर रही है|

हम जिस महिला की बात कर रहे हैं उनका नाम भारती सुमेरिया है जिनका जन्म मुंबई के भिवंडी में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था और भारती के पिता अपनी रूढ़ीवादी सोच के चलते भारती को दसवीं कक्षा तक ही शिक्षा दिए और उनकी बेहद कम उम्र में शादी कर दी ताकि वह अपनी जिंदगी खुशी से बिता सकें परंतु शायद भारती के पिता को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि जिस व्यक्ति को उन्होंने भारती के लिए जीवनसाथी के रूप में चुना है वह कितना गलत व्यक्ति है और भारती की जिंदगी खुशियों से नहीं बल्कि तकलीफों से भर जाएगी|

परिवार की मर्जी से शादी करने के बाद भारतीय अपने ससुराल आ गई और शादी के 1 साल बाद भारती ने अपने बेटी को जन्म दिया और इसके कुछ सालों बाद ही भारती जुड़वा बच्चों की मां बनी| वही भारती के पति बेरोजगार था और घर का किराया भरने तक का भी पैसा उसके पास नहीं था जिसके लिए वह अपने पिता की पूरी संपत्ति को धीरे-धीरे बर्बाद कर रहा था और वही भारती का पति संजय भारती को भी हमेशा मारता पीटता था आज जैसे-जैसे समय बीतता गया संजय की क्रूरता हद से ज्यादा बढ़ती गई और मारपीट का यह सिलसिला एक दैनिक घटना बन गई थी जिसके चलते भारती को कई बार हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा|

पति के इस क्रूर व्यवहार से और एक भयावह जीवन से खुद को बचाकर भारती किसी तरह से अपने माता-पिता के घर चली गई परंतु भारती को यह पता था कि कभी न कभी उन्हें अपने पति के पास वापस आना ही होगा ऐसे में वह हर पल डर डर के जीती थी और एक समय ऐसा था जब भारती की जिंदगी पूरी तरह से अंधेरे में खो गई थी लेकिन उस वक्त भारती के बच्चे ही उनके जिंदगी में आशा का किरण बने और उन्होंने बच्चों से हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखा और स्थानीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगी जिसके बाद धीरे-धीरे भारती अवसाद से बाहर निकलने लगी और अपनी जिंदगी जीने का उन्हें मकसद समझ आने लगा| वही भारती के भाई ने बच्चों के लाभ के लिए उन्हें नौकरी शिकार करने के लिए कहा था लेकिन भारती ने नौकरी नहीं बल्कि बिजनेस करने की सोची |

भारती ने साल 2005 में टूथब्रश, बॉक्स, टिफिन बॉक्स आदि हर दिन की जरूरत की छोटी-छोटी वस्तुओं का निर्माण करने वाली एक छोटी सी फैक्ट्री खोल दी और इस फैक्ट्री को खोलने में भारती के पिता ने उन्हें 6 लाख रुपए भी उधार दे दिए जिसके बाद भारती ने 2 कर्मचारियों के साथ मिलकर अपनी फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया और इस काम ने भारती को पैसा कमाने में तो मदद किया है साथ ही उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकालने में भी मदद किया|

कुछ सालों के बाद भारती ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और उन्होंने पीईटी नाम की एक कंपनी खोल दी जोकि प्लास्टिक की बोतलों का निर्माण करती है और वही इस कंपनी ने भारती को सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा दिलवाई और उन्हें सिप्ला और बिसलेरी जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स के आप अभी मिलने लगे थे|वही भारती के सफल बिजनेस वूमेन बनने के बावजूद भी उनके पति की क्रूरता खत्म नहीं हुई और साल 2014 में भारती का पति संजय फैक्ट्री में आकर कर्मचारियों के सामने उनकी पिटाई करने लगा |

यह सब कुछ भारती के बच्चे सहन नहीं कर पा रहे थे और उन्होंने अपने पिता से साफ शब्दों में कह दिया की उन्हें अब कभी हमारी जिंदगी में वापस नहीं लौटना चाहिए| बता दे मौजूदा समय में भर्ती तकरीबन 4 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार करती है और उन्होंने अपना चार कारखाना खोल लिया है और इस तरह से भारती अपनी मेहनत और बच्चों के प्यार के दम पर अपने अंधकार में जीवन में प्रकाश भरा है और आज भारती अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही है|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड