भाई दूज पर बहन अपने भैया के लिए जरूर करे ये 5 काम

दोस्तों इसमें कोई शक नहीं कि भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता हैं. इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए हर साल दो बार भाई बहन के ख़ास त्यौहार भी आते हैं. पहला त्यौहार होता हैं रक्षाबंधन का जिसमे बहने भाई की कलाई पर राखी बंधती हैं और बदले में भाई बहन को उपहार या दक्षिणा देकर उसकी रक्षा का वचन देता हैं. इसके बाद आता हैं दुसरा त्यौहार जिसे हम भाई दूज के नाम से जानते हैं. भाई दूज हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता हैं. इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी पूजा करती हैं. ये त्यौहार दिवाली के दिनों में ही मनाया जाता हैं इसलिए इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हर बहन को भाई दूज के दिन जरूर करना चाहिए.

1. भाई दूज के दिन पूजा का बढ़ा महत्त्व होता हैं. इसलिए इस दिन अपने भाई को रोली और अक्षत से टिका लगाकर उसकी पूजा अवश्य करना चाहिए. इस पूजा के दौरान बहने भाई की हथेली पर चावल का घोल रखे, फिर उसके ऊपर सिंदूर लगाकर कददू का फूल, पान, सुपारी और सिक्का रखे. अब भाई के हाथों पर धीरे धीरे पानी छोड़ते हुए कहे “गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े.” ऐसा करने से भाई की आयु लंबी होती हैं.

2. भाई दूज के दिन यमराज से जो भी दुआ मांगो वो कबूल होती हैं. ऐसे में बहनों को शाम के समय अपने घर की चौखट पर चार बत्ती वाला दीपक रखना चाहिए. इस दीपक को रखने के बाद आप अपने भाई के लिए कोई भी दुआ मांग सकती हैं जिसे यमदेव पूर्ण करेंगे.

3. चुकी भाई दूज यमराज और यमुना के भ्रात बहन प्रेम के सम्मान में मनाई जाती हैं इसलिए इस दिन यमुना नदी में स्नान करने का भी महत्त्व होता हैं.

4. भाई दूज के दिन बहन को भाई को भोजन कराए बिना नहीं भेजना चाहिए. इस दिन बहनों को भाई के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाना चाहिए और मिष्ठान से उसका मुंह भी मीठा करना चाहिए. यदि किसी कारणवश आपका भाई आपके घर नहीं आ सकता हैं तो बहनों को ही भाई के घर चले जाना चाहिए.

5. रक्षा बंधन के दिन भाई बहन को उपहार  देता हैं. लेकिन भाई दूज के दिन एक बहन अपने भाई को उपहार स्वरुप कुछ ना कुछ जरूर देती हैं. यह हर बहन का फर्ज बनता हैं कि वो अपने भाई को इस दिन कुछ ना कुछ जरूर दे. खासकर कि यदि बहन उम्र में भाई से बड़ी हैं तो आपको उसे उपहार या दक्षिणा जरूर देनी चाहिए.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड