शादी के बाद महज ढेढ़ साल में ही पति से अलग हो गयी थी एक्ट्रेस भाग्यश्री , अब 31 साल बाद एक्ट्रेस ने उठाया इस सच से पर्दा

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया से’ हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था और इस फिल्म में भाग्यश्री के ऑपोजिट बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नजर आए थे| भाग्यश्री ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी | भाग्यश्री और सलमान खान की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी जिसके चलते यह दोनों ही स्टार्ट रातो रात सुपरस्टार बन गए और इस फिल्म के बाद जहां सलमान खान का कैरियर सातवें आसमान पर पहुंच गया |

वही भाग्यश्री ने इस फिल्म में काम करने के बाद कुछ और फिल्मों में काम किया और फिर धीरे-धीरे उन्होंने अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली और वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो गई| आपको जानकर हैरानी होगी फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में जहां भाग्यश्री को काम करने के लिए एक लाख रुपए की फीस दी गई थी तो वही सलमान खान को महज 30 हजार रुपए ही मिले थे और इस तरह से भाग्यश्री के लिए यह फिल्म उनके कैरियर की पहली और सबसे सफल फिल्म साबित हुई थी|

पहली फिल्म सुपर हिट होने के बाद भाग्यश्री ने अपने करियर में त्यागी (1992), पायल (1992), घर आया मेरा परदेसी (1993) जैसी फिल्मों में काम किया था परंतु इनकी यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके| इसके बाद भाग्यश्री ने महज 19 साल की उम्र में अपने बचपन के दोस्त हिमालय दासानी के साथ साल 1990 में शादी रचा ली और अपना घर बसा लिया| आपको बता दें भाग्यश्री और हिमालय दासानी का रिश्ता आज भी कायम है और यह दोनों बॉलीवुड के परफेक्ट कपल साबित हुए हैं|

हालांकि इसी बीच भाग्यश्री का एक वीडियो सामने आया है जो कि काफी चौका देने वाला है दरअसल इस वीडियो में भाग्यश्री ने इस बात का खुलासा किया है कि वह शादी के बाद अपने पति से डेढ़ साल तक अलग रही थी|बता दे भाग्यश्री हिमालय दासानी से पहली बार तब मिली थी जब वह स्कूल में पढ़ाई कर रही थी और यही से इन दोनों के बीच दोस्ती हुई, नज़दीकियां बढ़ी और दोनों का प्यार परवान चढ़ा था| भाग्यश्री हिमालय दासानी के साथ शादी करना चाहती थी परंतु उनके परिवार वालों ने इसका विरोध किया था परंतु भाग्यश्री ने किसी की नहीं सुनी और फिर उन्होंने हिमालय दासानी के साथ मंदिर में शादी रचा ली और इस शादी में दोनों के परिवार वाले, सलमान खान, और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे|

वही सोशल मीडिया पर भाग्यश्री ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भाग्यश्री ने बताया है कि करीब डेढ़ साल के लिए वह अपने पति हिमालय दासानी से अलग हो गई थी हालांकि कुछ समय बाद उनका और हिमालय दासानी का पैचअप हो गया परंतु आज भी वह उस दौर को याद करके सहम जाती है| भाग्यश्री ने इस वीडियो को शेयर करके सभी को हैरान कर दिया था |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


बता देविरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भाग्यश्री का यह वीडियो साझा किया था और इस वीडियो में भाग्यश्री यह कहती हुई नजर आ रही है कि,” हां, हिमालय जी ही मेरे पहले प्यार थे और मैंने उनसे शादी की परंतु हमारे बीच एक अरसा ऐसा था जब हम एक दूजे से जुदा हो गए थे”| भाग्यश्री ने आगे बताया कि,” जब मैं अपने पति से अलग हुई थी तब मुझे ऐसा लगा कि क्या होता अगर वह मुझे मेरी जिंदगी में ना मिलते और मैं किसी और से शादी कर लेती| यह वह समय था जब हम एक दूसरे से करीब डेढ़ साल के लिए जुदा हो गए थे और वह एहसास मुझे आज भी याद आता है तो मैं डर जाती हूं”|

गौरतलब है कि भाग्यश्री जब सलमान खान के साथ फिल्म मैने प्यार किया की शूटिंग कर रही थी तब उनके पति हिमालय दासानी फिल्म के सेट पर अक्सर ही आया करते थे और वही सलमान खान को भी इन दोनों के अफेयर की जानकारी थी और वह भाग्यश्री को सेट पर हमेशा ही चिढ़ाते रहते थे| वही एक बार सलमान खान ने जिद करके हिमालय दासानी को भाग्यश्री से मिलाने के लिए ऊंटी भी बुलवाया था|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड