किसी बड़े आदमी ने कहा है कि पैसा आपके चारों ओर बिखरा हुआ है. बस कमी है तो उसे उठाने वालों की. इस पैसा उठाने की भाग-दौड़ में हममें में से कोई डॉक्टर बन रहा है तो कोई इंजीनियर क्योंकि कोई भी भिखारी बनकर नहीं रहना चाहता. पर कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने भिखारी बनकर भी वो सब हासिल किया है, जिसके लिए एक आम आदमी दिन-रात मेहनत करता रहता है| अक्सर रेड़ लाइट, ट्राफिक जाम, मंदिरों के बाहर या फिर बाज़ारों में हाथ फैलाए भिक्षु दिखायी देते हैं, जो हमारी मंगलकामना की प्रार्थना करते हुए, हमसे पैसे मांगते हैं।जो कि वे हर राहगीर के सामने एक समान करते ही हैं। बस इसमें अंतर यह है कि राहगीर बदल जाता है और भिक्षुओं की जेब भरती रहती है
आज हम आपको ऐसे ही भिखारी के बारे में बता रहे हैं जिनकी कमाई देखकर आप भी सोच में पड़ जायेंगे|चीन से रोजाना कई अटपटी खबरों सोशल मीडिया में आती है। इन खबरों कुछ ऐसी होती है जो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल होती है। इन दिनों चीन का एक भिखारी काफी सुर्खियों बटोर रहा है। आपने ऐसा जरूर सुना होगा कि किसी आदमी के पास इतना पैसा है कि उसे पैसों को गिनने की भी फुरसत नहीं है। पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी भिखारी के पास इतने पैसे हों कि उसने उन पैसों को गिनने के लिए नौकर लगा रखा हो।