मरने से पहले बालि ने अंगद को बताई थी ये 3 खास बातें, जो आज कलयुग में भी हो रही है सच

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो सफल होने की इच्छा न रखता हो. जी हां बहुत से व्यक्ति ऐसे होते है, जो जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते है. हालांकि कुछ लोगो को कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती. जिसके कारण वह जीवन से काफी निराश भी हो जाते है. बरहलाल आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे है, जो आपकी जीवन में सफलता हासिल करने में काफी मदद करेंगी. यक़ीनन आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी बातें है जिन्हे अपने जीवन में अपनाने के बाद आप सफलता की सीढियाँ चढ़ने लगेंगे. तो चलिए अब आपको इसके बारे में जरा विस्तार से बताते है. अगर हम रामायण की बात करे तो आप सब को राम जी के वनवास जाने के बारे में जरूर पता होगा.

गौरतलब है कि वनवास के दौरान जब रावण माता सीता को हर कर ले गया था, तब माता सीता की खोज करते हुए सुग्रीव की भेंट राम जी से हुई थी. बता दे कि तब राम जी और सुग्रीव दोनों ही काफी अच्छे दोस्त बन गए. बरहलाल एक दोस्त होने के नाते राम जी ने सुग्रीव को उनकी पत्नी वापिस देने की बात कही. ऐसे में राम जी ने बालि को मार दिया था और तब मरते समय बालि ने अंगद को कुछ खास बातें बताई थी. वैसे आपको जान कर हैरानी होगी कि ये बातें आज के समय में भी काफी महत्व रखती है. गौरतलब है कि जो बातें बालि ने अंगद को बताई थी वो कलयुग में पूरी तरह से सच हो रही है. तो चलिए अब आपको भी इन बातों के बारे में बता ही देते है.

१. देश की परिस्थिति के अनुसार ही फैसला लेना.. गौरतलब है कि बालि ने मरते समय यह कहा था कि हमेशा देश, काल और वहां की परिस्थिति को देख कर ही फैसला लेना चाहिए. जी हां बालि के कहने का मतलब ये था कि किसी अन्य जगह पर होने वाली घटनाओ को लेकर अपने देश के प्रति कोई बड़ा फैसला नहीं लेना चाहिए. इससे खुद के देश और राज्य को नुक्सान हो सकता है.

२. व्यव्हार.. इसके इलावा बालि ने कहा था कि जो व्यक्ति आपके साथ कटु यानि कठोर व्यव्हार करता है, उसके साथ भी वैसा ही व्यव्हार करना चाहिए, क्यूकि ऐसा व्यक्ति प्यार से बात करने के लायक नहीं होता. इसके इलावा जो व्यक्ति आपसे कोमलता से बात करता है, उसके साथ वैसे ही बात करनी चाहिए, क्यूकि इससे आपके अच्छे व्यव्हार का पता चलता है. हालांकि अगर आप इसके विपरीत करेंगे, यानि अच्छे के साथ बुरा व्यव्हार और बुरे के साथ अच्छा व्यव्हार करेंगे तो इससे आपका ही नुक्सान होगा.

३. दूसरो के प्रति माफ़ करने की भावना भी रखे.. बरहलाल कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जीवन में जो चीज चाहता है, वो उसे नहीं मिल पाती, जिसके कारण वह काफी उदास हो जाता है. इसके साथ ही कई बार किसी दूसरे की गलती की वजह से भी हमें अपने जीवन में काफी कुछ भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में आपके अंदर दूसरो को माफ़ कर देने की भावना जरूर होनी चाहिए, वरना आपकी जिंदगी कभी सुकून से नहीं कट पायेगी.

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि बालि ने मरते समय जो बातें कही थी, वो आपके जीवन को सफल बनाने में मदद जरूर करेगी.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड