भारत के वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। माना जाता है बीजेपी की जीत के पीछे अमित शाह का बहुत रोल होता है। अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बार मुलाकात साल 1982 में हुई थी। उ वक्त अमित शाह कॉलेज में पढ़ा करते थे और वहीं पीएम नरेंद्र मोदी संघ के प्रचारक थे। दोनों की पहली मुलाकात के बाद अमित शाह पर पीएम मोदी का काफी प्रभाव पड़ा। फिर मोदी जी सलाह के बाद अमित शाह साल 1986 में बीजेपी में शामिल हो गए थे।
अमित शाह की निजी जिदंगी-
हालांकि उनकी राजनीतित जिंदगी जगजाहिर है। लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे। बता दें कि अमित शाह जब 23 साल के थे तो उनकी शादी सोनल शाह से हुई थी। दोनों की अरेंज मैरिज थी। अमित शाह एक वेल-टू-डू गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अमित शाह अपने परिवार में इकलौते बेटे हैं और उनके अलावा छह बहनें और हैं। अमित शाह की 6 में से दो बहनें अमेरिका में रहती हैं। जानकारी हो कि अमित शाह ने जब तक राजनीति में कदम नहीं रखा था, वे अपने पिता का बिजनेस ही संभालते थे। उनका पारिवारिक बिजनेस प्लास्टिक पाइप का है। वहीं उनकी बीवी सोनल कोल्हापुर से आती है। उन्होंने प्रिंसेस पद्मराजे गर्ल्स स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उनकी पत्नी को ट्रेवलिंग और शॉपिंग का भी शौक है।
अमित शाह और सोनल का एक बेटा है जिसका नाम जय शाह है। जय शादीशुदा हैं और साल 2015 मं उनकी शादी ऋषिता पटेल से हुई थी। इस वक्त जय बीसीसीआई के सेक्रेटरी पद पर हैं।
अमित शाह की सम्पत्ति-
गृहमंत्री अमित शाह ने जो 2019 के लोकसभा चुनावों में एफिडेविट जमा किया था। उसके मुताबिक बीते 7 वर्षों में उनकी संपत्ति 3 गुना अधिक हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2012 में उनकी और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 11.79 करोड़ रुपए की थी जो साल 2019 में बढ़कर 38.81 करोड़ रुपए की हो गई है।
अमित शाह से ज्यादा अमीर है सोनल शाह
उनकी सम्पत्ति में से 23.45 करोड़ रुपए उनको अपने परिवार से विरासत में मिली थी। इनके बैंक अकाउंट में 27.80 लाख रुपए है तो वही 9.80 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट भी मौजूद है। 2017-18 के इनकम टैक्स रिटर्न की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह और उनकी पत्नी की सालाना आय 2.84 करोड़ रुपए है जिनमे से 53.90 लाख रुपए अमित शाह की सालाना कमाई है तो वही उनके पत्नी की सालाना कमाई 2.30 करोड़ रुपए है। गौरतलब है की सोनल शाह अपने पति से करीब 4 गुना ज्यादा कमाई करती है। साथ ही उनके पास 90 लाख रुपए की ज्वैलरी भी मौजूद है।
ऐसी ही जानकारी के लिए आप गॉसिप हब के साथ जुड़ें रहें। साथ ही खबरें पसंद आने पर सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें।