साल 2008 में कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ सीरियल बालिका वधू टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे लोकप्रिय और पॉपुलर सीरियल साबित हुआ था और इस शो को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता था| बाल विवाह जैसी सामाजिक मुद्दे पर बनाइए धारावाहिक दर्शकों को बेहद पसंद आया था और वही इस धारावाहिक में आनंदी और जगदीश नाम के दो पॉपुलर किरदार नजर आए थे जिसे चाइल्ड आर्टिस्ट अविका गौर और अविनाश मुखर्जी ने निभाया था|
वही इस शो में नजर आने वाले अन्य कैरेक्टर थी दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे |आज हम बात करने जा रहे हैं धारावाहिक बालिका वधू में छोटी सी आनंदी की नाबालिक ननंद सुगुना की जो कि अपनी भोलेपन और सादगी से सभी का दिल जीत लिया था और इस सीरियल में सुगना का किरदार निभाया था एक्ट्रेस विभा आनंद ने और विभा आनंद ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इस किरदार को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और आज भी विभा आनंद को उनके सुगना के किरदार के लिए लोग याद करते हैं|
आपको बता दें विभा आनंद सीरियल में भले ही बेहद सिंपल और सादगी भरा किरदार निभाई थी परंतु असल जिंदगी में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आती है और वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है| तो आइए जानते हैं बालिका वधू की सुगना अब कितनी बदल चुकी है और वह आप क्या कर रही हैं|
बता दे विभा आनंद के धारावाहिक बालिका वधू छोड़ने के पीछे की वजह यह थी कि एक्ट्रेस को शो के दौरान ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर मिल गया था और उन्होंने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से बॉलीवुड में कदम रखा था| इसके अलावा विभाग आनंद ‘स्टोनमैन मर्डर्स’, ‘प्रथा’ और ‘हम चार’ जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है|
वही विभा आनंद को फिल्मों से ज्यादा टेलीविजन इंडस्ट्री से पापुलैरिटी हासिल हुई है | विभा आनंद ने बालिका वधू के अलावा ‘संस्कार लक्ष्मी’, ‘कैसी ये यारियां’, ‘ये है आशिकी’ और ‘महाभारत’ जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया है हालांकि इन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि टीवी सीरियल बालिका वधू में सुगना के किरदार से ही हासिल हुई है|
वही विभा आनंद काफी समय से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वह अभी भी नजर आती हैं और एक्ट्रेस ने अब तक ‘अनकही अनसुनी’ और ‘ग्लिटर’ जैसे कई पॉपुलर वेब सीरीज में नजर आ चुकी है|
वही विभा आनंद सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर ही अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती है| एक्ट्रेस को घूमने फिरने का भी बेहद शौक है और यदि आप इनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालेंगे तो इनकी प्रोफाइल एग्जॉटिक लोकेशन से भरा पड़ा है|
विभा आनंद का जन्म 8 सितंबर 1990 को उत्तराखंड के देहरादून शहर में हुआ था| वही विभा आनंद ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अभिनय की दुनिया में बेशुमार नाम कमाया है और धीरे-धीरे ही सही परंतु एक्टिंग की दुनिया में विभा आनंद आगे बढ़ रही है| वही विभा आनंद अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी रहती है और वह अपने बोल्ड अंदाज से सभी के होश उड़ा देती है|