दिवाली से पहले एक बार फिर जियो ने दिया अपने यूजर्स को बड़ा झटका

रिलांयस जियो ने मार्केट में किस कदर अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा ली है, यह किसी से भी छिपा हुआ नहीं है, ऐसे में हर कोई जहां देखों वो सभी जियो यूज कर रहा है। अगर आपको याद होगा तो जियो ने मार्केट में आते ही ग्राहकों को अपने लुभावने ऑफर देखकर कुछ ऐसा मजबूर किया कि हर कोई जियो सिम लेने की इच्छा रखने लगा। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो अपना सिम भी पोर्ट करा लिया। पर अब लगता है कि उन लोगों को अपने फैसले पर पछतावा होगा। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स में एक और बदलाव किया है। दरअसल इस बदलाव के जरिए अब कंपनी ने 19 और 52 रुपए वाले सस्ते प्रीपेड प्लान्स को ही खत्म कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी का मकसद एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़ाना है इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है। दिवाली पर जहां जियो यूजर्स को कुछ अच्छे ऑफर की उम्मीद थीं वहीं इस घोषणा के बाद सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

सबसे सस्ता होगा 98 रुपए वाला प्लान

अब आप सोच रहे होंगे कि ये प्लान खत्म होने के बाद सबसे छोटा रिचार्ज जियो का कौन सा होगा तो आपको बता दें कि अब जियो कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 98 रुपए का होगा जिसमें की ग्राहकों को 28 दिन की वैधता मिल रही है। साथ ही वॉयस कॉल, 2 जीबी डाटा और रोजाना 100 एसएमएस भी मुफ्त दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस प्लान के अनुसार ग्राहकों को दूसरी कंपनियों के नंबर पर कॉल करने के लिए इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज यानि की आईयूसी टॉप अप भी कराना होगा। जो कि आपने कुछ ही दिन पहले आई खबरों में इसके बारे में काफी कुछ सुना भी होगा। वैसे फिर एक बार बता दें कि ये टॉपअप कुछ ऐसा होगा जिसमें 19 रुपए वाले रिचार्ज पर 1 दिन और 52 रुपए वाले रिचार्ज पर 7 दिन की वैधता दे रही थी।

वहीं अब यह भी बता दें कि इससे कुछ ही दिनों पहले रिलायंस जियो ने हाल ही में दूसरी कंपनियों को की जाने वाली आउटगोइंग कॉल पर ICU चार्ज लगाया है। जिसके अनुसार कंपनी अपने ग्राहकों से दूसरी कंपनियों के नंबर की जाने वाली कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज ले रही है। इतना ही नहीं इसके लिए कंपनी ने नए ICU पैक भी जारी किए हैं। इनकी शुरुआत 10 रुपए से होती है। हालांकि, कंपनी प्रत्येक 10 रुपए के पैक के बदले ग्राहकों को 1 जीबी डाटा की पेशकश कर रही है। कंपनी ये सारे नए नियम लगाकर ग्राहकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। हालांकि उनके पास एक अच्छे मात्रा में यूजर्स है तो वो जानती है कि इससे कंपनी को काफी लाभ होगा, वजह चाहे जो भी हो लेकिन जियो के इन नियमों के कारण यूजर्स काफी परेशान हो रहे हैं।

आए दिन ये नए बदलाव करने से हो सकता है कि एक बार फिर से जियो यूजर्स का मूड बदल जाए और वो दूसरी कंपनी की तरफ आकर्षित होने लगे। वैसे यह तो वक्त ही बताएगा कि आने वाले समय में जियो का राज चलता है या फिर इसकी सारे प्लान पर पानी फिर जाता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड