80 के दशक में हिंदी फिल्मो की जान थी बेबी गुड्डू ,आज दुबई में कुछ इस हाल में बिता रही है जिंदगी ,देखें फोटोज

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में हमेशा से ही चाइल्ड आर्टिस्ट का बोलबाला रहा है और वही बॉलीवुड में कई ऐसे बाल कलाकार रहे हैं जिनकी पापुलैरिटी फिल्म के मुख्य कलाकारों से भी ज्यादा रही है| वही फिल्म इंडस्ट्री में 80 के दशक में जब भी बाल कलाकार की बात होती थी तो सबसे पहले जेहन में बेबी गुड्डू का ही नाम आता था| बेबी गुड्डू ने फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सबसे ज्यादा अभिनय किया है और बेबी गुड्डू अपनी बेहतरीन अदायगी और क्यूट अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती थी| बेबी गुड्डू की मनमोहक मुस्कान पर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी फिदा हो जाते थे|

80 के दशक में फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करके गजब की हो पापुलैरिटी हासिल करने वाली बेबी गुड्डू अब फिल्मों से दूर हो चुकी है और इतने सालों में बेबी गुड्डू के लुक में भी काफी बदलाव आ गया है और वह काफी ज्यादा यंग और स्टाइलिश नजर आती है| आपके अपने इस पोस्ट में हम आपको गुजरे जमाने की मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आज वह कहां है और क्या करती है

80 के दशक की बेहद पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक बेबी गुड्डू का असली नाम शहीदा बेग है | इनके पिता का नाम एम एम बेग है जोकि इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर है| शहीदा बेग ने अपने अभिनय करियर में बॉलीवुड की कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है और बात करें इनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों की तो शहीदा औलाद, समंदर ,परिवार, घर-घर की कहानी, मुल्जिम, नगीना और गुरू समेत तकरीबन 32 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है|

बेबी गुड्डू के बारे में सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इन्होंने महज 3 साल की उम्र से ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख लिया था| बेबी गुड्डू को बॉलीवुड में लाने का श्रेय की दिग्गज अदाकारा किरण जुनेजा को जाता है और उन्होंने ही बेबी गुड्डू को फिल्मों में काम करने का मौका दिया था जिसके बाद बहुत कम समय में बेबी गुड्डू काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई थी|

बेबी गुड्डू ने अपने जमाने में श्रीदेवी, जया प्रदा, अमिताभ बच्चन, जितेन्द्र और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है| वही बेबी गुड्डू फिल्मों में लड़की के साथ-साथ लड़के का किरदार भी बखूबी निभा लेती थी| साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म पाप और पुण्य से बेबी गुड्डू ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी| फिल्मों के साथ-साथ बेबी गुड्डू विज्ञापनों में भी काम किया करती थी जिसके बदौलत वह घर-घर मशहूर हो चुकी थी| बेबी गुड्डू को सॉफ्ट ड्रिंक और टूथपेस्ट के ऐड में देखा गया था|

बता दे बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना बेबी गुड्डू को बहुत प्यार करते थे और उनके साथ बेबी गुड्डू बेहद ही स्ट्रांग और खास बॉन्डिंग शेयर करती थी| सेट पर भी राजेश खन्ना बेबी गुड्डू के साथ खेलते भी थे और खूब मस्ती करते थे| वहीं साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म घर परिवार के बाद बेबी गुड्डू ने अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया था और उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला किया|

वही आमतौर पर देखा गया है कि चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने के बाद ज्यादातर सितारे बड़े होकर इंडस्ट्री में कमबैक करते हैं परंतु बेबी गुड्डू ने ऐसा नहीं किया और वो अभी भी फिल्मों से दूर है| बेबी गुड्डू मुंबई में भी नहीं रहती है और वह दुबई चली गई है जहां पर बेबी गुड्डू अमीरात एयरलाइंस में जॉब करती है| बेबी गुड्डू की अब शादी की हो चुकी है और वह अपने मैरिड लाइफ में बहुत खुश है

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड