किसी ने अपने हांथो से किया पति का अंतिम संस्कार ,तो किसी ने महिला पंडित से करायी शादी ,इन अभिनेत्रियों ने तोड़ा है रुढ़िवादी सोच

जिस तरह से समय बदल रहा है वैसे वैसे समय के साथ लोगों की सोच में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है और इसका काफी हद तक श्रेय  बॉलीवुड को जाता है दरअसल  समाज को प्रभावित करने वाले बॉलीवुड के ये  कलाकार कई बार रूढ़िवादी सोच को तोड़कर समाज के सामने अपने हक की बात  करने में  जरा भी संकोच नहीं करते और  समाज के सामने कुछ ऐसा उदाहरण पेश कर देते हैं  जोकि समाज का नजरिया बदलने में काफी महत्वपूर्ण योगदान बन जाता है|

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलिब्रिटीज है जोकि संवेदनशील मुद्दों पर बेबाकी से अपनी आवाज उठाते हैं  फिर चाहे वह पति का अंतिम संस्कार हो या फिर कन्यादान बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने इन रूढ़ीवादी सोच को तोड़कर दुनिया के सामने एक नई मिसाल पेश की है और इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है

कटरीना कैफ

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का शामिल है और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में  एक नया नजरिया पेश किया था| दरअसल हिंदू परंपराओं के अनुसार  शादी के वक्त जब दुल्हन को मंडप तक  फूलों की चादर के नीचे  ले जाया जाता है और अक्सर ही फूलों की चादर दुल्हन के भाई अपने कंधों पर उठाते हैं परंतु कैटरीना कैफ की शादी में ऐसा नहीं हुआ बल्कि कैटरीना कैफ की शादी में उनकी फूलों की चादर उनके भाई ने नहीं बल्कि अभिनेत्री की बहनों ने उठाया था| कैटरीना कैफ ने इस  खास पल की बेहतरीन झलक सोशल मीडिया पर भी साझा की थी |

नीना गुप्ता

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता का शामिल है और नीना गुप्ता ने उस दौर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया था जब हर कोई इसके खिलाफ था और इतना ही नहीं नीना गुप्ता लिव इन रिलेशनशिप में में रहने के दौरान ही बिन ब्याही मां बनी थी परंतु समाज की परवाह किए बिना नीना गुप्ता ने अपनी बेटी की परवरिश सिंगल मदर बनकर की और वही सही जीवन साथी की तलाश पूरी होने पर नीना गुप्ता ने उम्र के इस पड़ाव पर दूसरी शादी भी रचाई है |

दीया मिर्जा

बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी जानी जाती है और दिया मिर्जा ने अपनी शादी में रूढ़िवादी सोच को तोड़ने का भी काम किया था| दरअसल हिंदू परंपरा के मुताबिक बेटियों की शादी में कन्यादान और विदाई बहुत ही अहम रस्म मानी जाती है परंतु दीया मिर्जा ने अपनी शादी में इन दोनों ही रस्मो को निभाने से मना कर दिया था और इतना ही नहीं दीया मिर्जा ने शादी करवाने के लिए महिला पंडित को बुलाया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी|

मंदिरा बेदी

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल पिछले साल 2021 में इस दुनिया को अलविदा कह गये थे और यूँ अचानक पति का दुनिया छोड़ जाना मंदिरा बेदी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था| वही हिंदी रीति-रिवाजों के मुताबिक अंतिम संस्कार की क्रिया जहां सदैव पुरुष करते हैं वही मंदिरा बेदी ने इस रूढ़िवादी सोच को तोड़कर बेटे के होते हुए भी खुद ही अपने पति को अंतिम विदाई दी और अपने पति को मुखाग्नि भी दी थी| मंदिरा बेदी के इस कदम के चलते उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था|

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और जहां आमतौर पर हमारे समाज में बड़ी उम्र की लड़कियों का छोटी उम्र के लड़कों से शादी करना बहुत बड़ा मुद्दा माना जाता है वही प्रियंका चोपड़ा ने खुद से छोटे उम्र वाले निक जोनस को अपना लाइफ पार्टनर बनाकर इस मुद्दे को काफी हद तक नॉर्मल करने का काम किया था| प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा करके लोगों को यह संदेश दिया था कि प्यार उम्र के बंधन से परे होता है | सिर्फ प्रियंका ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय ने भी इस सोच को तोड़ने का काम किया था

सुहासिनी मुले

 

इस लिस्ट में सुहासिनी मुले का नाम भी शामिल है और इन्होंने 60 साल की उम्र में समाज की परवाह किए बिना शादी रचाई है और शादी से पहले सुहासिनी मुले लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुकी है |

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड