89 वर्ष की हो चुकी लीजेंड्री सिंगर आशा भोसले ने सिर्फ गाने में नहीं बल्कि खाना पकाने में भी हांसिल की है महारत ,दुनिया भर में फैले हैं इनके रेस्टोरेंट

हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी गायिका आशा भोंसले ने बीते 8 सितंबर 2022 को अपना 89 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और सिंगर के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं| बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी है और उन्होंने सिर्फ गायकी में ही नहीं बल्कि कुकिंग में भी महारत हासिल की है| आशा भोंसले एक शानदार सिंगर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कुक भी हैं और इनके रेस्टोरेंट आज पूरे दुनिया भर में मशहूर है|

आशा भोंसले का जन्म 8 सितंबर साल 1933 को सांगली में हुआ था और म्यूजिक इंडस्ट्री में इन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और मौजूदा समय में आशा भोसले का नाम हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की बेहद मशहूर और टैलेंटेड सिंगर की सूची में शुमार है| आशा भोंसले ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं और उन्होंने अपनी आवाज से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया है| बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है हालांकि इन्होंने मुश्किलों से लड़ते हुए अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है|

अपने गानों से हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाली आशा भोसले एक बेहतरीन को कभी है और मीडिया रिपोर्ट की माने तो आशा ताई को खाना बनाने का बेहद शौक है | वही इनके हाथ के बने खाने के शौकीन बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे भी है| वही आशा भोसले ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया था कि यदि वो सिंगर नहीं होती कुक जरुर होती |

आपको बता दें आशा भोसले की सुरीली आवाज जिस तरह से लोगों को मदहोश कर देती है वैसा ही उनके हाथों का पका हुआ खाना भी होता है| सिंगिंग इंडस्ट्री में आशा भोंसले एक जाना माना नाम बन चुकी है और गायकी में इन्हें दादा साहेब फाल्के, पद्म विभूषण जैसे अवार्ड से नवाजा जा चुका है और वही अपनी सिंगिंग टैलेंट के साथ-साथ आशा भोंसले ने अपने कुकिंग के शौक को भी हमेशा जिंदा रखा|

रेस्टोरेंट चेन की मालकिन हैं आशा भोसले

आपको बता दें देश और दुनिया में आशा भोसले के नाम के कई रेस्टोरेंट्स चलते हैं | वही दुबई और कुवैत में भी ‘आशाज’ के नाम से दो मशहूर रेस्टोरेंट है और इसके अलावा आबुधाबी, दोहा, बहरीन में भी आशा भोंसले के कई रेस्टोरेंट है| बता दे विदेश में स्थित आशा भोसले के इन तमाम रेस्टोरेंट में भारतीय खाना खासतौर पर परोसा जाता है और इतना ही नहीं इंडस्टैलेंट में काम करने वाले सभी शेफ को आशा ताई खुद ट्रेनिंग देती है|

आशा ने दो बार शादी की

बात करें लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले की निजी जिंदगी की तो इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और वही आशा भोसले जब 16 साल की थी तभी उन्होंने गणपत राव के साथ अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी |

आपको बता दें गणपतराव आशा भोसले की बहन लता मंगेशकर के पीए हुआ करते थे|वही इस शादी से आशा भोसले के दो बेटे और एक बेटी हुई|हालांकि आशा भोसले और गणपत की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और दोनों अलग हो गए और इसके बाद आशा भोंसले ने दूसरी शादी बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार आर डी बर्मन के साथ रचाई| वही आशा भोसले आरडी बर्मन से 6 साल बड़ी थी|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड